Page Loader
अरबाज खान को भाता है फिल्म निर्माण, बोले- अभिनय ना भी करूं तो कोई बात नहीं
अरबाज खान कैसे करते हैं फिल्म का निर्माण?

अरबाज खान को भाता है फिल्म निर्माण, बोले- अभिनय ना भी करूं तो कोई बात नहीं

लेखन पलक
Mar 19, 2024
05:10 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान इस समय अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने जहां 'दबंग 4' की रिलीज का वादा किया है, वहीं वह तकरीबन 4 साल बाद 'पटना शुक्ला' से बतौर निर्माता वापसी करने वाले हैं। ऐसे में हाल में अरबाज ने इतने वर्षों तक कैमरे से दूर रहने और किसी भी फिल्म का निर्माण ना करने को लेकर अपने विचार साझा किए।

कारण

अरबाज ने इतने सालों तक क्यों नहीं किया फिल्मों का निर्माण? 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने प्रोडक्शन करियर में आए अंतराल के बारे में बात करते हुए कहा, "पहली बात कोरोना था और दूसरी बात प्रोडक्शन हाउस के पास हर साल एक-दो फिल्में रिलीज करने की मजबूरी है। मैं उस तरह से काम नहीं करता। अगर मेरे पास एक साल में बताने के लिए 3 बेहतरीन स्क्रिप्ट हों तो मैं उन सभी को बताऊंगा, लेकिन अगर मेरे पास 3 साल में एक भी नहीं है तो मैं नहीं बताऊंगा।"

काम

कैसे काम करते हैं अरबाज खान?

अरबाज ने यह भी खुलासा किया कि जब वह एक निर्माता के रूप में काम करते हैं तो बतौर अभिनेता वह अपने काम को रोक देते हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं एक फिल्म का निर्माण करता हूं तो मैं अपने अन्य सभी प्रोजेक्ट से दूर हो जाता हूं। जब मैंने 'पटना शुक्ला' पर काम किया तो इसके हर काम में शामिल था। इसके प्रोडक्शन डिजाइन से लेकर कास्टिंग, रीडिंग और शूटिंग पर तक, मैं इसी तरह काम करता हूं।"

निर्माण

अभिनय से दूरी में अरबाज को नहीं कोई दिक्कत

अरबाज के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई स्क्रिप्ट पसंद आई तो वह निर्देशक को शूटिंग के लिए भेज देंगे और एडिटिंग होने के बाद फिल्म देखेंगे। वह बोले, "अगर मैं अभिनय नहीं कर रहा होता हूं तो यह मेरे लिए कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। मेरे लिए अभिनय ना करना कोई बड़ा त्याग नहीं है। एक फिल्म की शूटिंग में लगभग 45 दिन लगते हैं, मैं अपने शेड्यूल से इतना समय निकाल सकता हूं।"

पटना शुक्ला

29 मार्च को रिलीज होगी 'पटना शुक्ला'

अरबाज ने पिछले साल अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। वह इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हैं। फिल्म में रवीना टंडन मुख्य भूमिका में होंगी। यह एक आम महिला की कहानी है, जो अपनी असामान्य लड़ाई बड़े धैर्य के साथ लड़ती है। रवीना के साथ इसमें सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक हैं। विवेक बुडाकोटी निर्देशित 'पटना शुक्ला' डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म 29 मार्च से स्ट्रीम होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'पटना शुक्ला' बतौर निर्माता अरबाज की पांचवीं फिल्म है। उन्होंने 2010 में आई सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से निर्माता के तौर पर करियर शुरू किया था। हाल ही में अरबाज ने वादा किया है कि वह 'दबंग 4' का निर्माण सही समय पर करेंगे।