Page Loader
सलमान खान ने रिलीज किया रवीना टंडन की 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर, जानिए कब देखें फिल्म
रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@officialraveenatandon)

सलमान खान ने रिलीज किया रवीना टंडन की 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर, जानिए कब देखें फिल्म

Mar 11, 2024
12:57 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रवीना टंडन को आखिरी बार वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में देखा गया था, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है। अब प्रशंसक रवीना की आगामी फिल्म 'पटना शुक्ला' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रवीना पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगी। अब दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी एक आम महिला की है, जो अपनी असामान्य लड़ाई बड़े ही धैर्य के साथ लड़ती है।

पटना शुक्ला

डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म

'पटना शुक्ला' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा। इस फिल्म को आप 29 मार्च से देख सकते हैं। सलमान ने फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'रोल-नंबर घोटाला है मामला जिनका अगला, स्वागत करो रवीना का पटना शुक्ल के रूप में।' 'पटना शुक्ला' अरबाज खान के प्रोडक्शन में बन रही है। इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी, मानव विज, और अनुष्का कौशिक भी इसका हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

सलमान खान ने किया रवीना टंडन का स्वागत