'पोन्नियिन सेल्वन 2': एआर रहमान पर गाने की धुन चुराने का आरोप, निर्माताओं ने दिया जवाब
ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 'पोन्नियिन सेल्वन 1' की तरह इसके दूसरे भाग पर भी दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। इसका गाना 'वीरा राजा वीरा' भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था, लेकिन यह पिछले कुछ दिनों से विवादों में है। दरअसल, फिल्म के संगीतकार एआर रहमान पर आरोप लगा था कि उन्होंने इस गाने की धुन चुराई गई है। अब निर्माताओं का इस पर जवाब आ गया है।
सबसे पहले जानिए किसने लगाया था आरोप
दिल्ली के रहने वाले एक गायक उस्ताद वसीफुद्दीन डागर ने आरोप लगाया कि एआर रहमान ने फिल्म के इस गाने की धुन उनके पिता और चाचा द्वारा गाई गई शिव स्तुति से चुराई है। उनका कहना था कि ये शिव स्तुति पहली बार 1978 में हॉलैंड फेस्टिवल के दौरान प्रस्तुत की गई थी। तब इसे मैग्नेटिक टेप ऑडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर रखा गया था। बाद में 1996 में इसे CD के रूप में जारी किया गया था।
आरोप लगाने वाले वसीफुद्दीन ने रहमान को भेजा खत
रिपोर्ट के अनुसार, वसीफुद्दीन ने रहमान को एक खत भेजा था, जिसमें दावा किया गया कि फिल्म के लिए रचना लगभग पूरी तरह से कॉपी की गई है। खत में लिखा गया है, 'काश मद्रास टॉकीज और रहमान ने हमारे परिवार की अनुमति ली होती। मैंने कभी ना नहीं कहा होता, लेकिन आर्थिक लाभ के लिए ऐसा करना बहुत गलत है। रचना भी उसी तांडव शैली में उठाई और गाई गई है। बस उसका क्रम बदला गया है।'
निर्माताओं ने कॉपीराइट के आरोप को किया खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन हाउस मद्रास टॉकीज और फिल्ममेकर मणिरत्नम ने किसी भी तरह के कॉपीराइट का मामला होने से इनकार कर दिया है और वसीफुद्दीन के आरोपों को गलत बताया है। प्रोडक्शन हाउस के हवाले से कहा गया है कि 'वीरा राजा वीरा' डागर ब्रदर्स की रचना की नकल नहीं है, बल्कि यह 13वीं शताब्दी में नारायण पंडिताचार्य द्वारा बनाई गई एक पारंपरिक रचना है। वसीफुद्दीन ने महज पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ऐसा किया है।
'वीरा राजा वीरा' के बारे में जानिए
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का संगीत भी रहमान ने दिया है। 'वीरा राजा वीरा' को शंकर महादेवन, केएस चित्रा और हरिनी ने अपनी आवाज दी और इसके बोल इलंगो कृष्णन ने लिखे हैं। यह खूबसूरत गीत अभिनेता जयराम रवि और शोभिता धुलिपाला पर फिल्माया गया है।
'पोन्नियन सेल्वन 2' की कहानी
'पोन्नियन सेल्वन 2' दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में ऐश्वर्या से लेकर चियान विक्रम और तृषा कृष्णन जैसे कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई है। इसमें ऐसे कई सीन हैं, जो बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के जरिए कहानी से बांधे रखते हैं। ये कहानी चोल साम्राज्य और उसके अंदर चल रही राजनीति की है, लेकिन अगर आपने पहला भाग नहीं देखा तो यह आपकी समझ में नहीं आएगी।