Page Loader
एआर रहमान को तलाक वाले पोस्ट पर हैशटैग का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, हो रहे ट्रोल
तलाक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे एआर रहमान (तस्वीर: एक्स/@arrahman)

एआर रहमान को तलाक वाले पोस्ट पर हैशटैग का इस्तेमाल करना पड़ा भारी, हो रहे ट्रोल

Nov 20, 2024
02:48 pm

क्या है खबर?

हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक और संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बीते दिन अपने 29 साल के रिश्ते को खत्म करने की घोषणा की। संगीत के उस्ताद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक भावुक कर देने वाले पोस्ट साझा किया। हालांकि, इस पोस्ट में लोगों की नजर हैशटैग पर गई। दरअसल, रहमान ने अपने पोस्ट के अंत में ब्रेकअप हैशटैग '#arrsairaabreakup' का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते संगीतकार को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

प्रतिक्रिया

लोग दे रहे तरह-तरह की प्रतिक्रिया

रहमान के पोस्ट पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर टिप्पणी की और लिखा, 'इस स्थिति के लिए हैशटैग कौन बनाता है? अपने एडमिन को निकालिए।' दूसरे ने लिखा, 'इसके बाद हैशटैग क्यों? क्या आप पागल हो गए हैं?' एक अन्य ने लिखा, 'अब आपके फॉलोअर्स से इस हैशटैग को ट्रेंड करने की उम्मीद की जाती है?' रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रतिक्रियाएं