Page Loader
एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान बनेंगी संगीतकार, फिल्म 'मिनमिनी' से करेंगी डेब्यू 
एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान म्यूजिक कंपोजिंग में आजमाएंगी किस्मत (तस्वीर: ट्विटर/@halithashameem)

एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान बनेंगी संगीतकार, फिल्म 'मिनमिनी' से करेंगी डेब्यू 

Jun 12, 2023
02:05 pm

क्या है खबर?

संगीतकार-गायक एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान तमिल फिल्म 'मिनमिनी' के जरिए अपना संगीतकार (म्यूजिक कंपोजर) के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं। निर्देशक हलिता शमीम ने इस खबर की पुष्टि की है। हलिता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर खतीजा की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस असाधारण हुनर के साथ काम करके बहुत खुश हूं, मिनमिनी के लिए खतीजा रहमान, सुरीली गायिका एक शानदार म्यूजिक कंपोजर भी हैं....कुछ बेहतरीन संगीत आने वाला है।'

बयान

खतीजा ने कही ये बात 

खतीजा ने अब तक सिर्फ गानों के जरिए अपने हुनर का लोहा मनवाया था और अब वो अपने करियर को नया मोड़ देने जा रही हैं। TOI को दिए एक इंटरव्यू में खतीजा ने कहा, "पिछले साल मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिर मैं क्या करना चाहती हूं। मैं उस समय गाने के साथ-साथ बहुत सी चीजें कर रही थी। अब मैं म्यूजिक कंपोजिंग में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हूं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट