LOADING...
एआर रहमान ने फिल्म 'सूर्या 45' से किया किनारा, इस संगीतकार ने ली जगह
एआर रहमान ने फिल्म 'सूर्या 45' से किया किनारा (तस्वीर: एक्स/@arrahman)

एआर रहमान ने फिल्म 'सूर्या 45' से किया किनारा, इस संगीतकार ने ली जगह

Dec 09, 2024
05:50 pm

क्या है खबर?

साउथ के लोकप्रिय निर्देशक आरजे बालाजी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सूर्या 45' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग वर्तमान में कोयंबटूर और आसपास के इलाकों में हो रही है। अब खबर आ रही है मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। संगीतकार के रूप में रहमान की जगह साई अभ्यंकर ने ली है।

पोस्टर

निर्माताओं ने किया आधिकारिक ऐलान

रहमान को सूर्या की आगामी फिल्म के संगीतकार के रूप में बदल दिया गया है। फिल्म को शुरू में संगीतकार के रूप में रहमान के साथ लॉन्च किया गया था। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें अभ्यंकर को नए संगीतकार के रूप में फिल्म की टीम में शामिल करने की जानकारी दी गई। 'सूर्या 45' में सूर्या की जोड़ी तृषा के साथ बनी है। दोनों फिल्म 'आरू' में साथ काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर