
अक्षय कुमार से सोनाक्षी तक, सेट पर शरारतें करते हैं ये सितारे
क्या है खबर?
अप्रैल महीने के पहले दिन 'अप्रैल फूल डे' मनाया जाता है। इस दिन सभी एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते हैं और हल्की-फुल्की शरारतें करके एक-दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं।
आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सितारों के बीच भी अप्रैल फूल डे का खास खुमार रहता है। इंडस्ट्री में कई सितारे हैं, जो फिल्मों के सेट पर शरारतें करना पसंद करते हैं।
इस सूची में अक्षय कुमार से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक शामिल हैं।
चलिए जानते हैं इनके बारे में।
#1 और #2
अक्षय कुमार और अजय देवगन
हुमा कुरैशी ने खुलासा किया था कि 'जॉली LLB 2' की शूटिंग के समय अक्षय ने उनके साथ एक ऐसा मजाक किया था, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा था। दरअसल, अक्षय ने चुपचाप हुमा का फोन लेकर कई अभिनेताओं को शादी के प्रस्ताव भेज दिए थे।
'सन ऑफ सरदार' के सेट पर अजय देवगन ने मजेदार शरारत की थी। अजय ने सबको मिर्ची पाउडर मिलाकर गाजर का हलवा खिला दिया था। खाने के बाद सबको सबको खूब मिर्ची लगी।
#3 और #4
रणबीर कपूर और सोनाक्षी
'ये जवानी है दीवानी' के एक सीन में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन को शॉट ग्लास से शराब पीते हुए दिखाया जाना था। इसमें पानी भरकर रखा गया था, लेकिन रणबीर ने उसे असली वोदका से बदल दिया था।
एक बार सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय को खेल-खेल में उनकी कुर्सी से गिराकर सभी को चौंका दिया था। पहले तो पीठ के बल गिरे अभिनेता समझ नहीं पाए, लेकिन जब सोनाक्षी को हंसते देखा तो वह भी हंसने लगे थे।
#5 और #6
शाहिद कपूर और रोहित शेट्टी
फिल्म 'शानदार' की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर ने आलिया भट्ट के कमरे के बाहर अजीब आवाजें निकालकर भूतिया माहौल बनाया था। अभिनेत्री डर से चिल्ला पड़ी थीं।
'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के वक्त रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण को परेशान करने का नाटक किया था। अभिनेत्री ने उनके सिर पर बोतल मार दी थी, जिसके बाद निर्देशक ने अपने सिर से खून आने का नाटक करके शरारत को आगे बढ़ाया था और अभिनेत्री को डरा दिया था।
#7 और #8
अभिषेक बच्च और आमिर खान
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मजाक किया था। उन्होंने ऐश्वर्या से कहा कि होटल के कमरे में जा रहे हैं, लेकिन वह उन्हें पुरुषों के शौचालय में ले गए।
आमिर खान ने 'अंदाज अपना अपना' के सेट पर रवीना टंडन के ऊपर गर्म चाय का कप गिराने का नाटक किया था। रवीना को बाद में एहसास हुआ था कि कप खाली था और एक धागे से प्लेट से बंधी हुई थी।