ऐपल के CEO टिम कुक ने की विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म 'फुर्सत' की तारीफ
भारतीय फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म 'फुर्सत' हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुई है। करीब 30 मिनट की इस शार्ट फिल्म में ईशान खट्टर और वामिका गब्बी एक आदमी की कहानी बताते हैं, जिसका नाम निशांत है। अब शनिवार को ऐपल के CEO टिम कुक ने इस शॉर्ट फिल्म की तारीफ की। दरअसल, इसको आईफोन 14 प्रो से सूट किया गया है। फिल्म में गजब के सींस और अलग तरह के शॉर्ट्स हैं।
विशाल भारद्वाज ने दी प्रतिकिया
टिम कुक ने ट्वीट कर विशाल को उनकी नई शॉर्ट फिल्म के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'निर्देशक विशाल भारद्वाज की खूबसूरत शॉर्ट फिल्म 'फुर्सत' को जरूर देखें, जो यह बताती है कि अगर आप भविष्य में देख सकते हैं तो क्या हो सकता है। अविश्वसनीय सिनेमैटोग्राफी और कोरियोग्राफी।' अब कुक के ट्वीट पर विशाल ने भी अपनी प्रतिकिया दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरी पूरी टीम और ऐपल को शुक्रिया जिसकी बदौलत ये पूरी फिल्म शूट हुई है।'