अपूर्व असरानी जल्द करेंगे अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट, खुद साझा की जानकारी
क्या है खबर?
अपूर्व असरानी बहुत जल्द ट्विटर को अलविदा कहने वाले हैं। इस खबर की पुष्टि अपूर्व ने की है।
उन्होंने ट्विटर पर एक नोट साझा किया है।
असरानी ने लिखा, 'मैंने 3 साल पहले अपना फेसबुक डिलीट कर दिया था और कुछ दिनों में मैं अपना ट्विटर डिलीट कर रहा हूं। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरे विचारों से ठेस पहुंची हो। मैं स्वीकार करता हूं कि मैं राय को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त जानकार नहीं हूं।'
बयान
इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं असरानी
असरानी ने अपने प्रशंसकों से वादा किया कि वह बहुत जल्द ट्विटर पर वापसी करेंगे।
उन्होंने लिखा, 'मैं एक कलाकार और कहानीकार हूं। सही समय आने पर मैं ट्विटर पर वापस आऊंगा और जब मैं सीख लूंगा कि किसी भी नफरत वाली चीज से कैसे दूर रहा जाए। तब तक, आप मुझे मेरी कहानियों, पटकथाओं, फिल्मों, श्रृंखलाओं और लेखों के माध्यम से ढूंढ सकते हैं। इंस्टाग्राम एकमात्र सोशल मीडिया है जिस पर मैं अभी हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
I deleted my facebook 3 years ago, and I am deleting my Twitter in a few days. I apologise to anyone whom I may have offended by my strongly expressed views. While what I seek is peaceful dialogue, I admit that I may have gotten carried away to sometimes align with extreme…
— Apurva (@Apurvasrani) June 20, 2023