माधवन की 'धोखा' में आतंकवादी की भूमिका निभाएंगे अपारशक्ति खुराना
क्या है खबर?
हाल में दिग्गज अभिनेता आर माधवन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'धोखा - राउंड डी कॉर्नर' की रिलीज डेट घोषित हुई है। फिल्म 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।
टी-सीरीज के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। इस फिल्म में माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अब बताया जा रहा है कि अपारशक्ति इस फिल्म में एक कश्मीरी आतंकवादी की भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट
पहली बार अलग शैली की फिल्म करने का प्रयास कर रहा हूं- अपारशक्ति
IANS के साथ बातचीत करते हुए अपारशक्ति ने अपने किरदार के बारे में खुलासा किया है।
उन्होंने कहा, "फिल्म 'धोखा' के साथ मैं पहली बार एक अलग शैली की फिल्म करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं पिछले कुछ समय से कॉमेडी के अलावा कुछ हटकर करने की कोशिश कर रहा था। कूकी गुलाटी और भूषण कुमार ने मुझमें वह भरोसा दिखाया। फिल्म में मैं एक कश्मीरी आतंकवादी का किरदार निभा रहा हूं।"
तैयारी
किरदार के लिए अपारशक्ति ने सीखी कश्मीरी भाषा
अपारशक्ति का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में अपना अलग पक्ष दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक उनके नए अवतार को पसंद करेंगे।
वह अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अपारशक्ति ने बताया कि अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए उन्होंने कश्मीरी भाषा भी सीखी है।
इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी कम किया है। कैरेक्टर के अनुसार, उन्होंने अपने बाल छोटे कराए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आतंकवादी का किरदार निभाना अपारशक्ति के लिए एक चुनौती होगी। इससे पहले उन्होंने केवल हल्के-फुल्के किरदार ही निभाए हैं। 'स्त्री', 'लुका छुपी' और 'हम दो हमारे दो' जैसी फिल्मों में उनका कॉमिक अवतार उभरकर आया था।
डेब्यू
प्रोड्यूसर भूषण की बहन खुशाली करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
'धोखा' का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। टी-सीरीज के भूषण के साथ कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
इस फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। अब यह फिल्म बनकर तैयार हो गई है।
खास बात यह है कि इस फिल्म से प्रोड्यूसर भूषण की बहन खुशाली कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय दिखती हैं और अपनी ग्लैमर्स तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट
अपारशक्ति के खाते से जुड़ी हैं ये फिल्में
अपारशक्ति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'बर्लिन' में सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की भूमिका निभाएंगे। इसका निर्देशन अतुल सभरवाल कर रहे हैं।
वह बहुत जल्द सौरभ शुक्ला की फिल्म 'जब खुली किताब' में नजर आएंगे।
इस फिल्म में पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया भी दिखेंगी। यह रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें 70 की उम्र पार कर चुके कपल की कहानी को फिल्माया जाएगा।
वह फिल्म 'मिस्टर लेले' में भी दिखाई देंगे।