दिलजीत दोसांझ ने दिया एपी ढिल्लों को जवाब, मुंह धोके आओगे, फिर भी बात नहीं करूंगा
जहां एक तरफ दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं और विवाद भी हो रहे हैं, वहीं पंजाब गायक एपी ढिल्लों के साथ भी उनका विवाद हो गया है। दाेनों के बीच खूब तू-तू मैं-मैं हो रही है, जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है। इसी के साथ दोनों के प्रशंसकों के बीच भी बहस छिड़ गई है। उनके बीच विवाद क्या है, आइए पूरा मामला जानते हैं।
यहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल एपी ने चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दावा किया कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इसी पर दिलजीत ने उन्हें जवाब दिया है। मालूम हो कि दिलजीत की तरह ही एपी भी जगह-जगह अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दिलजीत ने हाल अपने कॉन्सर्ट में फैंस से कहा था कि उनके 2 और भाइयों करण औजला और एपी ढिल्लों ने भी अभी टूर शुरू किया है और वह उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
एपी को रास नहीं आईं दिलजीत की शुभकामनाएं
एपी ने इसके बाद अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में कहा, "पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करना। मैं उस बारे में बात ही नहीं करना चाहता कि मार्केट में क्या हो रहा है, लेकिन सबसे पहले मुझे अनब्लॉक कीजिए। मैं 3 साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद से जुड़ते सुना?" दिलजीत को यह बात पता चली तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया।
दिलजीत ने सबूत के साथ यूं दिया जवाब
स्क्रीनशॉट साझा कर दिलजीत ने लिखा, 'मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक किया ही नहीं था। मेरे पंगे सरकारों के साथ हो सकते हैं, कलाकारों के साथ नहीं।' अपने दूसरे पोस्ट में दिलजीत लिखते है, 'मेरी बला से दुनिया मेरे बारे में क्या बोलती है, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं केवल अपनी मां के प्रति जवाबदेह हूं। आप अपना मुंह धोके आइए, हम फिर भी बात नहीं करेंगे।' इसके बाद एपी ने एक बार फिर दिलजीत पर पलटवार किया।
एपी ने कटाक्ष कर शेयर कर दी स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर
एपी ने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग साझा की, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उन्हें पहले दिलजीत की इंस्टाग्राम प्रोफाइल नहीं दिख रही थी और जब उन्होंने उनकी पोल खोली तो वह उनकी प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं। मतलब साफ है कि उन्हें दिलजीत ने अब अनब्लॉक कर दिया है। एपी ने लिखा, 'मैं कहानी का अपना पक्ष साझा नहीं करना चाहता था, क्योंकि पता था कि लोग मुझ पर विश्वास नहीं करेंगे। मुझे नफरत मिलेगी, लेकिन हमें जानते हैं सच्चाई क्या है।'
29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा दिलजीत का टूर
दिलजीत 26 अक्टूबर से भारत में अपना 'दिल लुमिनाटी' टूर कर रहे हैं। वह मुंबई, पुणे और दिल्ली समेत कई शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं। दिलजीत का टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा। उधर एपी अपने ब्राउनप्रिंट 2024 इंडिया टूर पर हैं।