एपी ढिल्लों ने दिल्ली में मचाया धमाल, हनी सिंह के साथ किया ये धमाकेदार ऐलान
मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों ने हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपने हिट गानों 'ब्राउन मुंडे' और 'तेरा दिल टूटेगा तो पता लगेगा' पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, ढिल्लों का ब्राउनप्रिंट 2024 इंडिया टूर पहली बार दिल्ली में हुआ है, जिसमें उनके साथ जैजी बी और हनी सिंह धूम मचाते दिखे। ढिल्लों और हनी ने सबका दिल जीत लिया और जाते-जाते वे अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा भी देते गए।
जल्द साथ मिलकर गाना लाएंगे हनी और ढिल्लों
ढिल्लों ने अपने द ब्राउनप्रिंट 2024 इंडिया टूर के साथ दिल्ली में धूम मचा दी। उधर पंजाबी गायक जैजी बी ने 'दिल लुटिया', वहीं हनी ने 'मिलियनेयर' के साथ धमाका कर दिया। प्रशंसकों की खुशी दोगुनी तब हो गई, जब ढिल्लों और हनी ने साथ काम करने का ऐलान किया और बताया कि दोनों मिलकर 2025 में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। मंच से सामने आया हनी और ढिल्लों का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वीडियो
भारत आकर प्रशंसकों के प्यार से गदगद हो गए ढिल्लों
बीते सितंबर में ढिल्लों ने भारत दौरे की घोषणा कर कहा था, "मुझे वहां वापस जाने का इंतजार था, जहां से ये सब शुरू हुआ। उन प्रशंसकों के लिए, जिन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं। उस जगह पर जहां मैं हमेशा अपना घर कहूंगा।" हाल ही में ढिल्लों बोले, "3 साल बाद भारत वापस आना अविश्वसनीस लग रहा है। इतने सारे लोगों को मेरे गाने गाते देखना, यह वास्तव में एक ऐसा क्षण है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।"
यहां देखिए धमाकेदार प्रदर्शन
एपी ढिल्लों हैं बेहद लोकप्रिय
पंजाब के गुरदासपुर जिले में मुल्लियांवाल के रहने वाले अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं। जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे से लेकर आम दर्शकों तक, ढिल्लों के चाहने वालों की सूची काफी लंबी है। ढिल्लों अपने गाने खुद ही बनाते हैं। उनके 5 गाने UK एशियन और पंजाबी चार्ट पर भी शीर्ष में रहे हैं। इतना ही नहीं 'मझैल' और 'ब्राउन मुंडे' जैसे उनके गानों ने बिलबोर्ड चार्ट में अपनी जगह बनाई है।