एपी ढिल्लों ने किया भारत दौरे का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे कार्यक्रम
पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों ने अपने भारत दौरे का ऐलान किया है। इसके साथ उन्होंने तारीखों की भी घोषणा कर दी है। ढिल्लों के इस दौरे का नाम 'द ब्राउनप्रिंट' है, जो 3 अलग-अलग शहरों में होने जा रहा है। ढिल्लों का यह दौरा 7 दिसंबर, 2024 से मुंबई से शुरू होगा। 14 दिसंबर को गायक नई दिल्ली में धूम मचाएंगे। उनका आखिरी दौरा 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाला है।
ढिल्लों ने साझा किया वीडियो
ढिल्लों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं वहां (भारत) वापस जाने का इंतजार कर रहा हैं, जहां से ये सब शुरू हुआ था, उन प्रशंसकों के पास, जिन्होंने मुझे वो बनाया, जो आज मैं हूं, उस जगह पर, जिसे मैं हमेशा अपना घर कहूंगा।' ढिल्लों ने बताया है कि उनके कॉन्सर्ट की टिकट की बिक्रीे 29 सितंबर से शुरू हो रही है।