राजेश खन्ना की 'बावर्ची' का रीमेक बनाएंगी अनुश्री मेहता, बोलीं- मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगी
क्या है खबर?
'मिसेज अंडरकवर' और 'जोमेर राजा दिलो बोर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं जानी-मानी निर्देशक अनुश्री मेहता एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
अब निर्देशन ने खुलासा किया कि वह राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अभिनीत फिल्म 'बावर्ची' का रीमेक बनाने का विचार कर रही हैं।
इसके लिए अनुश्री ने अबीर सेनगुप्ता और समीर राज सिप्पी के साथ सहयोग किया है।
1972 में आई इस फिल्म का निर्देशन हृषिकेश मुखर्जी ने किया था।
बयान
अनुश्री लिखने वाली हैं रीमेक की कहानी
पिंकविला के साथ खास बातचीत में अनुश्री ने कहा, "मैं राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अभिनीत 'बावर्ची' का रीमेक बना रही हूं। इसके लिए मैंने अबीर सेनगुप्ता और समीर राज सिप्पी संग सहयोग किया है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे रीमेक लिखना और निर्देशित करना चाहिए। हम 'बावर्ची' के रीमेक को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"
अनुश्री ने बताया कि 'बावर्ची' का रीमेक संवेदनशीलता के साथ बनाया जाएगा, क्योंकि उनका इरादा एक पारिवारिक फिल्म बनाने का है।
बावर्ची
पारिवारिक फिल्म है 'बावर्ची'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बावर्ची' के रीमेक की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
हृषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनीं पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बावर्ची' साल 1972 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी तपन सिन्हा ने लिखी थी।
फिल्म में हरींद्रनाथ चट्टोपाध्याय, ए.के. हंगल, दुर्गा खोटे, मनीषा, काली बनर्जी, उषा किरण और राजू श्रेष्ठ भी नजर आए थे।
यह फिल्म निर्देशक तपन सिन्हा की 1966 में आई बंगाली फिल्म 'गाल्पा होलेओ सात्यी' की रीमेक थी।