
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, दोस्त ने लगा दी मोहर
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी।
हालांकि, अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस खबर पर अपनी मोहर लगा दी है कि अनुष्का और विराट के घर दूसरी बार किलकारी गूंजने वाली है।
डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है, जिसके बाद से ही प्रशंसक अनुष्का-विराट के बधाई दे रहे हैं।
विस्तार
क्या बोले डिविलियर्स?
दरअसल, विराट ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है।
अब एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान क्रिकेटर और विराट के दोस्त डिविलियर्स से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।
डिविलियर्स का कहना है कि विराट इन दिनों अपने परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए क्या कहा डिविलियर्स ने?
AB De Villiers said, "Virat Kohli and Anushka Sharma are expecting their 2nd child, so Virat is spending time with his family". (AB YT). pic.twitter.com/qurRKnFK1q
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 3, 2024
बयान
"यह परिवार के साथ रहने का समय है"
डिविलियर्स ने आगे कहा, "हां उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह परिवार के साथ रहने का समय है और उसके लिए चीजें जरूरी हैं। अगर आप खुद के प्रति सच्चे नहीं हैं तो इसका मतलब आप वो चीज नहीं कर रहे हैं, जो करनी चाहिए। मेरे हिसाब से ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप विराट को इसे लेकर जज नहीं कर सकते। हम उन्हें मिस जरूर कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला लिया है।"
शादी
2017 में शादी के बंधन में बंधे थे अनुष्का-विराट
अनुष्का-विराट ने 11 दिसंबर, 2017 में इटली में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। उनकी इस भव्य शादी की चर्चा दुनियाभर में हुई थी। विरुष्का की शादी काफी समय तक लोगों के बीच चर्चा में रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। एक टीवी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान अनुष्का की विराट से मुलाकात हुई थी और फिर कुछ साल की डेटिंग के बाद उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक पहुंचा था
नई शुरुआत
2021 में पहली बार बने थे माता-पिता
अनुष्का ने 11 जनवरी, 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया था। विराट ने ट्वीट में लिखा था, 'हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और अनुष्का एक बेटी के माता-पिता बन गए। हम आपके प्यार, शुभकामनाओं और दुआओं के शुक्रगुजार हैं।'
उस वक्त भी विराट पत्नी और बच्ची के साथ रहने के लिए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद घर लौट आए थे।
विरुष्का ने इस साल जनवरी में वामिका का तीसरा जन्मदिन मनाया था।