कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल अनुष्का शर्मा सहित शामिल होंगे ये भारतीय सितारे
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें संस्करण का आगाज आज यानी 16 मई से होने जा रहा है, जिसको लेकर दुनियाभर के प्रशंसक काफी उत्सुक हैं। फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहा यह समारोह 27 मई तक चलेगा, जिसमें कई भारतीय सितारे भी हिस्सा लेंगे। इस साल कुछ सितारे कान्स में अपना डेब्यू करने वाले हैं तो कुछ पहले भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आइए जानते हैं इस सूची में कितने सितारे शामिल हैं।
अनुष्का शर्मा के साथ मानुषी भी करेंगी डेब्यू
अनुष्का शर्मा पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अनुष्का सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए 'टाइटैनिक' फेम अभिनेत्री केट विंसलेट के साथ समारोह का हिस्सा बनेंगी। भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनै ने अभिनेत्री के डेब्यू की जानकारी साझा की थी। इसके अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी कान्स में डेब्यू के लिए तैयार हैं। मानुषी अनुष्का के साथ महिलाओं का सम्मान करती हुई नजर आएंगी।
मृणाल और सारा रेड कार्पेट पर चलने के लिए उत्सुक
पिंकविला के अनुसार, मृणाल ठाकुर कान्स के लिए 17 मई से 19 मई तक फ्रेंच रिवेरा में रहेंगी। अभिनेत्री ने पिंकविला से बातचीत में कहा, "मैं पहली बार कान्स में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। इस तरह के प्रतिष्ठित मंच पर ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।" इसके अलावा सारा अली खान भी पहली बार कान्स में रेड कार्पेट पर चलने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, अभी सारा के शेड्यूल के बारे में जानकारी नहीं है।
सनी लियोनी की फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
सनी लियोनी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री की फिल्म 'कैनेडी' को फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपुर 'कैनेडी' का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और इसमें सनी के साथ राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। इस फिल्म की कहानी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी पर आधारित है।
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता पहली बार कान्स का हिस्सा बनने जा रही हैं। अभिनेत्री केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन के नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा होंगी। अभिनेत्री ने वीडियो साझा कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, "मैं भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ कान्स 2023 का हिस्सा बनने से खुश हूं। वैश्विक मंच पर मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं सरकार और FICCI की शुक्रगुजार हूं। यह किसी सपने के सच होने जैसा है।"
कुमार सानू की बेटी शैनन भी कान्स में पहुंचेंगी
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन सानू 'चल जिंदगी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इससे पहले वह अमेरिका में अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रही थीं और उन्होंने 2018 में पू बियर के साथ 'ए लॉन्ग टाइम' गाना भी गाया था। अब वह बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी पहली बार शिरकत करने जा रही हैं, जिसको लेकर वह बेहद खुश हैं।
उर्वशी और विजय दूसरी बार कान्स में करेंगे शिरकत
उर्वशी रौतेला अपनी आगामी फिल्म के चलते कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं। यह फिल्म दिग्गज अभिनेत्री परवीन बाबी की बायोपिक है। अभिनेत्री ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। इसके अलावा विजय वर्मा भी दूसरी कान्स में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह 2013 में अपनी फिल्म 'मानसून शूटआउट' के लिए फेस्टिवल में भाग ले चुके हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।
ये सितारे भी शामिल
इन सबके अलावा हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी। इसके अलावा आयुष्मान खुराना के साथ 'अनेक' में नजर आई अभिनेत्री एंड्रिया केविचुसा फिल्म निर्माता किविनी शोहे के साथ कान्स में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं।