अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश ने तृप्ति डिमरी को दी जन्मदिन की बधाई, साझा की तस्वीरें
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका नाम अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा संग जुड़ रहा है। जनवरी में तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर कर्णेश संग एक तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते का आधिकारिक कर दिया था। आज (23 जनवरी) तृप्ति अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं और अब इस खास मौके पर कर्णेश ने कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कर अभिनेत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
अनुष्का ने भी दी बधाई
कर्णेश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तृप्ति संग अपनी तस्वीरों का एक कोलाज साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो तृप्ति डिमरी। तस्वीरें उनके पीछे हुए अत्याचार का न्याय नहीं करती हैं। आप इसे जारी रख सकती हैं।' तृप्ति ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छा, मैंने अभी तक शुरू भी नहीं किया है।' बता दें अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तृप्ति की एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो तृप्ति।'
'बुलबुल' के सेट पर हुई थी तृप्ति और कर्णेश की पहली मुलाकात
तृप्ति और कर्णेश लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों की मुलाकात फिल्म 'बुलबुल' के सेट पर हुई। इस फिल्म को कर्णेश के होम प्रोडक्शन ने बनाया था और तृप्ति ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। तृप्ति हाल ही में कर्णेश के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'कला' में बाबिल खान के साथ नजर आईं थीं।