अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार बने माता-पिता, अभिनेत्री ने बेटे को दिया जन्म
क्या है खबर?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए थे। कहा जा रहा था कि अभिनेत्री दूसरी बार मां बनने वाली हैं, लेकिन कपल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
अब दोनों ने उनके घर बेटे के जन्म की खुशखबरी सभी के साथ साझा की है।
विरुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस बात का ऐलान किया, जिसके बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
खबर
5 दिन पहले किया बेटे अकाय का इस दुनिया में स्वागत
अनुष्का और विराट के घर 5 दिन पहले बेटे का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है।
उन्होंने बयान में लिखा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।'
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे उनकी गोपनीयता का सम्मान करें।
प्रतिक्रिया
लोग बोले- 'छोटा किंग आ गया'
विरुष्का की बेटे अकाय के जन्म की खबर साझा करने के बाद से ही प्रशंसक और सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं।
किसी का कहना है कि 'छोटा किंग' आ गया तो बेटे के अकाय नाम की तारीफ कर रहा है।
एक ने लिखा, 'आप असली किंग हैं और उम्मीद है कि आपका बेटा भी किंग बनेगा।'
आलिया भट्ट, मृणाल ठाकुर, दीया मिर्जा, काजल अग्रवाल, रणवीर सिंह और फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने कपल को बधाई दी है।
मुहर
एबी डिविलियर्स ने लगाई थी अनुष्का के मां बनने पर मुहर
कुछ समय पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अनुष्का के मां बनने की खबरों पर मुहर लगाई थी।
हालांकि, उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि उनसे बहुत बड़ी चूक हो गई।
दरअसल, डिविलियर्स ने इंगलैंड के साथ भारत के टेस्ट मैच से विराट की दूरी पर कहा था कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं इसलिए परिवार के साथ हैं, लेकिन बाद में क्रिकेटर ने यह कहते हुए सफाई दी कि उन्हें गलत जानकारी थी।
बेटी
2021 में बेटी वामिका का हुआ था जन्म
अनुष्का और विराट की मुलाकात एक विज्ञापन के दौरान हुई थी। फिर कई साल तक डेटिंग करने के बाद 11 दिसंबर, 2017 को इटली में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
दोनों की शादी में केवल उनके परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे और यह काफी चर्चा में रही थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
इसके बाद 2021 में दोनों के घर बेटी वामिका का जन्म हुआ।