
अनुराग कश्यप बने लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा, थलापति विजय संग 'लियो' में आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप बीते दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई अपनी फिल्म 'कैनेडी' को लेकर चर्चा में थे। फिल्म को कान्स में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था तो कश्यप की भी तारीफ हुई थी।
इस सबके बीच कश्यप ने दक्षिण भारतीय सिनेमा के निर्देशक लोकेश कनागराज के लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी, जो अब पूरी होती दिख रही है।
दरअसल, कश्यप अब लोकेश की 'लियो' का हिस्सा बन गए हैं।
विस्तार
फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे कश्यप
'लियो' की कास्ट हर गुजरते दिन के साथ बड़ी होती जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि कश्यप फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। वह फिल्म में एक दिलचस्प और अहम किरदार निभाएंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है या नहीं।
हाल ही में लोकेश ने बताया था कि 'लियो' की टीम की अभी बस कुछ दिनों की शूटिंग ही बाकी रह गई है।
बयान
कश्यप ने जताई थी LCU का हिस्सा बनने की इच्छा
हाल ही में इंडिया ग्लिट्ज के साथ बातचीत के दौरान कश्यप ने लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनकर उसमें मरने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने कहा था, "मैं लोकेश की फिल्म में एक डेथ सीन करना चाहता हूं। वह अपने कलाकारों को शानदार मौत देते हैं। ऐसे में मैं उनकी किसी फिल्म में मरना चाहता हूं। मुझे किसी भूमिका को निभाने की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ उनकी फिल्म में एक शानदार डेथ सीन चाहिए।"
विस्तार
ये 2 निर्देशक भी आएंगे 'लियो' में नजर
'लियो' में साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय मुख्य भूमिका हैं तो उनके साथ तृषा कृष्णन नजर आएंगी।
फिल्म में विजय का सामना बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ होगा, जो खलनायक का किरदार निभा रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म में कश्यप से पहले ही 2 निर्देशक, मैसस्किन और गौतम मेनन, महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
ललित कुमार के सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
विस्तार
इन फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं कश्यप
कश्यप 2010 में 'आई एम' में नजर आए थे तो उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'एनकाउंटर' और 'छुरी' में भी काम किया है।
उन्होंने नाना पाटेकर की फिल्म 'शागिर्द' में पुलिस अफसर का किरदार निभाया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतु' में भी दिखाई दिए थे।
वह 'देव डी', 'गुलाल', 'ब्लैक फ्राइडे', 'नो स्मोकिंग', 'लक बाई चांस' और 'भूतनाथ रिटर्न्स' का भी हिस्सा रहे हैं।
इसके अलावा वह तमिल फिल्म 'इमाइक्का नोडिगल' में सीरियल किलर की भूमिका निभा चुके हैं।