'OMG 2' विवाद पर बोले अनुराग कश्यप, कहा- सेंसर को लताड पड़ी ना
निर्देशक अनुराग कश्यप दो टूक बात करते हैं। भले ही कई बार अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते उन्हें लोगों से खरी-खोटी भी सुनने को मिली हाे, लेकिन निर्देशक साफ-साफ बोलने पर यकीन करते हैं। अनुराग कई दफा बोल चुके हैं कि वह घुमा-फिराकर बात करने वालों में से नहीं हैं। बहरहाल, उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर बयान दिया, जिसमें उन्होंने आलोचकों के साथ-साथ सेंसर बोर्ड पर भी निशाना साधा।
सेंसर को लोगों ने लगाई लताड़- अनुराग
इंडिया टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, "अच्छे इरादों के बावजूद फिल्म सेंसरशिप और प्रमाणन में विवादों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति है, जैसा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'OMG 2' के साथ हुआ।" अनुराग बोले, "सेंसर को लोगों की लताड़ पड़ी न इस पिक्चर के लिए। लोग बोर्ड पर भड़क गए थे। फिल्म का असली मकसद किसी न किसी तरह दर्शकों तक पहुंच ही जाता है। आप लोगों को आहत होने से नहीं रोक सकते।"
"फालतू लोग किसी भी फालतू चीज से प्रभावित हो जाते हैं"
अनुराग बोले, "फालतू लोग फालतू चीजों पर कहीं भी प्रभावित हो जाते हैं। यह उनकी समस्या है। उन्हें खुद पर काम करने की जरूरत है। वे इतनी पतली चमड़ी के और इतने कमजोर हैं कि उन्हें किसी भी चीज पर गुस्सा आ जाता है।" बता दें कि 'ओह माय गॉड 2' को बोर्ड की ओर से 'A' सर्टिफिकेट' दिया गया था, जिस पर खूब बवाल मचा। फिल्म के निर्माताओं समेत कइयों ने बोर्ड के इस फैसले पर आपत्ति जताई थी।
'गदर 2' के साथ रिलीज हुई थी 'OMG 2'
'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इसमें यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 11 अगस्त को 'गदर 2' के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म ने तीसरे सोमवार को 1.02 करोड़ रुपये तीसरे मंगलवार को फिल्म ने 1.31 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है। कुल मिलाकर अब तक इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 140 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
फिल्म 'हड्डी' में नजर आएंगे अनुराग
अनुराग जल्द ही फिल्म 'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग नजर आएंगे। इसमें नवाजुद्दीन एक किन्नर की भूमिका में हैं। अनुराग से पूछा गया कि क्या फिल्म बनते समय ऐसा नहीं लगा कि समाज का कोई वर्ग इससे नाराज हो सकता है तो इस पर उन्होंने कहा, ष्हमारी इस फिल्म का इरादा सामाजिक प्रतिष्ठा बनाना नहीं है, बल्कि इसे उस दुनिया के लिए वास्तविक बनाए रखना है, जो हमने बनाई है।" इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनुराग आजकल अभिनय पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। साल 2000 में उन्होंने पहली बार एक्टिंग की थी। फिल्म का नाम था 'गैंग', जिसमें अनुराग पुलिस अफसर बने थे। बतौर अभिनेता उनकी 'लियो' और 'वन टू वन' जैसी 2 तमिल फिल्में भी आने वाली हैं।