अनुराग कश्यप ने किया साउथ का गुणगान, बोले- बॉलीवुड तो केवल स्टार पावर पर निर्भर
निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी मुखरता के लिए जाने जाते हैं। मुद्दा चाहे बाॅलीवुड से जुड़ा हो या बॉलीवुड से बाहर का, वह खुलकर अपने विचार रखते हैं। अनुराग बॉलीवुड इंडस्ट्री और सितारों पर कई बार निशाना साध चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड को आड़े हाथ लिया और साउथ यानी दक्षिण भारतीय सिनेमा की तारीफ में कसीदे पढ़े। अनुराग को साउथ को बॉलीवुड से बेहतर बताया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
अनुराग ने की साउथ की तारीफ और बॉलीवुड की खिंचाई
अनुराग ने द हिंदू से बातचीत में कहा, "बॉलीवुड अक्सर असली कहानी के बजाय स्टार पावर पर निर्भर रहता है। यही वजह है कि साउथ की फिल्में बॉलीवुड से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।" उन्होंने फहाद फासिल की फिल्म 'आवेशम' की तारीफ में कहा, "इस फिल्म के निर्माताओं ने मुख्य भूमिकाओं में 3 इन्फ्लुएंसर्स को कास्ट करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और अगर यही फिल्म बॉलीवुड में बन रही होती तो इसमें भी सारे स्टार्स भर दिए जाते।"
अनुराग ने की '12वीं फेल' और 'लापता लेडीज' की तारीफ
अनुराग ने बॉलीवुड के बार-बार एक ही फॉर्मूला अपनाने की आलोचना भी की। हालांकि, उन्होंने कहा कि जब बॉलीवुड नया और ओरिजिनल कंटेंट पेश करता है तो शानदार फिल्में बनती हैं। उन्होंने '12वीं फेल' और 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों की तारीफ की और कहा, "ये फिल्में तभी सफल होती हैं, जब कुछ नया पेश किया जाता है।" वैसे 12वीं फेल और 'लापता लेडीज' दोनों ही छोटे बजट की फिल्में हैं और दोनों पर ही दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया है।
मलयालम फिल्मों के मुरीद हुए अनुराग
अनुराग ने मलयालम फिल्मों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "आजकल मैं हिंदी फिल्मों से कहीं ज्यादा मलयालम फिल्में देखता हूं, क्योंकि वो मुझे ज्यादा उत्साहित करती हैं। मलयालम सिनेमा में असल कहानियां दिखाई जाती हैं। वो सिनेमा बनाने में जोखिम उठाने से कतराते नहीं है और ना ही मार्केट के पीछे भाग रहे हैं।" पिछले दिनों अनुराग ने बॉलीवुड पर कहा था, "यहां बजट का एक बड़ा हिस्सा फिल्म के प्रचार-प्रसार और टीम के खर्चों पर चला जाता है।"
पिछली बार वेब सीरीज 'बैड कॉप' में नजर आए थे अनुराग
बता दें कि अनुराग हाल ही में साउथ के स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' और गुलशन देवैया के साथ वेब सीरीज 'बैड कॉप' में नजर आए थे। आखिरी बार अनुराग ने सनी लियोनी अभिनीत फिल्म कैनेडी का निर्देशन किया था, जिसे दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में प्रशंसा मिली थी। बता दें कि अनुराग ने अपने लंबे करियर में कई शानदार फिल्में बनाईं, लेकिन उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मील का पत्थर साबित हुई।