'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे' का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शक ब्रेसबी से इसका इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें अलाया एफ और करण मेहता जैसे कलाकार नजर आएंगे। 'देव डी' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों में एक साथ काम करने के बाद इस फिल्म में कश्यप, अमित त्रिवेदी के साथ रोमांटिक संगीत दे रहे हैं।
3 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि युवा प्यार के बारे में क्या सोचते हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा, "ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह कुछ ऐसा है, जो मैं अपनी बेटी के साथ बातचीत सालों से करता आ रहा हूं।" गौरतलब है कि अनुराग द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।