अनुराग कश्यप ने 2 बार देखी 'रॉकी और रानी...', करण जौहर की खूब की तारीफ
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म से करण जौहर ने लंबे समय बाद निर्देशन में वापसी की है। ऐसे में बड़े पर्दे पर एक बार फिर से करण की ग्लैमरस दुनिया देखने को मिली है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में 'रॉकी और रानी...' की जमकर तारीफ की है।
अनुराग को पसंद आया फिल्म का लेखन
निर्देशक अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने फिल्म का टिकट 2 बार खरीदा है और अपने करीबियों को भी इस फिल्म को देखने की सलाह दी है। यह करण की दूसरी फिल्म है, जिसके लिए अनुराग ने टिकट खरीदा है। उन्होंने लिखा, 'रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन है। लंबे समय बाद मुझे मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्म का लेखन पसंद आया है।'
पसंद आई शबाना-धर्मेंद्र की जोड़ी
अनुराग ने बताया कि फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी की प्रेम कहानी उनका पसंदीदा हिस्सा रहा। फिल्म में पुराने क्लासिक गानों का इस्तेमाल और सोमन मिश्रा की ट्रोलिंग में उन्हें खूब मजा आया। उन्होंने लिखा, 'मजाक से परे, करण ने जिस तरह से हर तरह के दिखावे और डर को दिखाया है, उसमें हंसी-मजाक शामिल किया है, हम उनकी दुनिया में डूब जाते हैं। मुझे बहुत मजा आया, मैं हंसा, रोया और मैंने इसे 2 बार देखा।'
अनुराग को पसंद आई करण जौहर की फिल्म
फैमिली ड्रामा फिल्म है 'रॉकी और रानी...'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को रिलीज हुई है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 2 ऐसे लोगों की कहानी है, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। एक ओर दिल्ली का पंजाबी लड़का रॉकी रंधावा (रणवीर) है, जो शहर के बड़े मिठाई कारोबार वाले परिवार से आता है तो दूसरी ओर न्यूज एंकर रानी चटर्जी (आलिया) बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती है। करण ने इससे पहले 2016 में आई 'ऐ दिल है मुश्लिक' का निर्देशन किया था।
'लियो' में अभिनय करेंगे करण जौहर
अनुराग कश्यप बीते दिनों अपनी फिल्म 'कैनेडी' के लिए चर्चा में थे। इस फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इस साल इस फिल्म को प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। वह थलापति विजय की फिल्म 'लियो' में अभिनय करते नजर आएंगे। अनुराग ने बॉलीवुड में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'रमन राघव', 'बॉम्बे वेल्वेट' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इनके अलावा वह कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं।