
अनुराग ने यौन शोषण के आरोपों को बताया बेबुनियाद, पायल ने की लाइ डिटेक्टर की मांग
क्या है खबर?
हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। इसके बाद 1 अक्टूबर को कश्यप को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया। यहां उनसे करीब आठ लंबी पूछताछ की गई।
कश्यप की ओर से उनकी वकील प्रियंका खिमानी ने पायल के सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। हालांकि, इस पर पायल ने भी तुरंत प्रतिक्रिया जताई है।
दावा
2013 में भारत में नहीं थे अनुराग कश्यप
गुरुवार को वकील प्रियंका ने कहा, "वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार पायल ने मेरे क्लायंट अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पायल को अगस्त, 2013 में अपने घर बुलाकर उनका यौन शोषण किया। जबकि कश्यप ने इस तरह के किसी भी गलत काम से इंकार किया है।"
प्रियंका ने कश्यप का सपोर्ट करते हुए सबूतों के आधार पर दावा किया है कि उस समय वह भारत में ही नहीं थे।
सबूत
कश्यप ने दिए श्रीलंका में होने के सबूत
वकील प्रियंका ने कहा, "कश्यप के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार अगस्त 2013 में वह अपनी एक फिल्म के सिलसिले में श्रीलंका में थे। ऐसे में वह खुद पर लगे इस तरह के आरोपों को बेबुनियाद कहते हैं।"
वकील का कहना है कि कथित तौर पर 2013 में हुई घटना को शिकायतकर्ता में इतने सालों बाद उठाते हुए न्यायिक प्रक्रिया से उलट कश्यप की छवि को बिगाड़ने का ज्यादा प्रचार किया है।
प्रतिक्रिया
अनुराग कश्यप का लाइ डिटेक्टर टेस्ट की दी जाएगी अर्जी- पायल
कश्यप की वकील का बयान सामने आने के बाद पायल ने भी इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मिस्टर कश्यप पुलिस को दिए अपने बयान में झूठ बोल रहे हैं। आज मेरे वकील सच का पता लगाने के लिए कश्यप का नार्को ऐनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट कराने की पुलिस में एप्लिकेशन देंगे, ताकि न्याय मिल सके।'
इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।
ट्विटर पोस्ट
पायल ने किया ट्वीट
Mr.Kashyap has lied bfr police in his statement..my Lawyer,is moving an application 2conduct Narco Analysis,Lie Detector Polygraph Test of Mr.kashyap 2find out d truth Today application wl be filed to d police station,4 d interest of Justice @narendramodi @AmitShah #BetiBachao
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 2, 2020
मामला
ये है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले ही पायल ने 2013 में हुई एक घटना का खुलासा करते हुए आरोप लगाया था कि वह दो बार अनुराग कश्यप ने मिली थीं। पहले दिन सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन दूसरी बार कश्यप ने उन्हें यारी रोड पर स्थित अपने आवास पर बुलाया जहां उनकी हरकतें बिल्कुल सामान्य नहीं थीं।
अनुराग ने पहले भी अपने एक बयान में खुद पर लगे इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था।