डेटिंग ऐप पर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की फर्जी प्रोफाइल, बोलीं- रिपोर्ट करें
निर्देशक अनुराग कश्यप से कहीं ज्यादा उनकी बेटी आलिया चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में आलिया के होश तब उड़ गए, जब उन्होंने एक डेटिंग ऐप पर अपने नाम से बनी एक प्रोफाइल देखी। इसके बाद आलिया ने तुरंत एक्शन लेकर इसके बारे में अपने प्रशंसकों को आगाह किया। आइए जानते हैं आलिया ने क्या कुछ कहा।
आलिया ने प्रशंसकों से की रिपोर्ट करने की अपील
आलिया ने अपनी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा कि उन्हें कई लोगों ने मैसेज कर इस बारे में बताया। उन्होंने लिखा, 'मैं आपको बताना चाहती हूं कि यह मैं नहीं हूं। कृपया इसे रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें।' फर्जी प्रोफाइल में आलिया को अनुराग कश्यप की बेटी के रूप में पेश किया गया है। इसमें लिखा है कि आलिया इस ऐप का इस्तमाल कर रही हैं और उनसे बाते करनी हो तो उन्हें मैसेज करें।
फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं आलिया
बॉलीवुड के दूसरे स्टार किड्स की तरह आलिया भी बेहद लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर उनकी दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती हैं। उनके नाम से फैन क्लब बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर आलिया की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। फैंस चाहते हैं कि जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान की तरह आलिया भी बॉलीवुड में एंट्री करें। आलिया, अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं। 2009 में अनुराग ने आरती से तलाक ले लिया था।
बेटी की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर क्या बोले थे अनुराग?
जब अनुराग से आलिया के बॉलीवुड में आने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "वह जवान है और अपने फैसले खुद ले सकती है। अगर आलिया बॉलीवुड में कदम रखना चाहती है तो उसे यहां अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष करना होगा। कई ऑडिशन देने होंगे।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी फिल्में लिखता हूं, जिनमें आलिया फिट हो सके। वह शहरी बच्चा है। मेरी तरह स्ट्रीट किड नहीं है।"
बॉयफ्रेंड और डिप्रेशन पर खुलकर बात कर चुकी हैं आलिया
आलिया ने एक वीडियो में अपनी लव लाइफ और पैनिक अटैक के बारे में फैंस को बताया था। उन्होंने कहा था कि वह रिलेशनशिप में हैं और वह अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोरे से डेटिंग ऐप पर मिली थीं। आलिया ने यह भी बताया था कि टीनेज में वह घबराहट और डिप्रेशन जैसी समस्या से ग्रसित थीं, जिनके कारण वह अस्पताल में भर्ती तक हुई थीं। उस वक्त आलिया यह सोचने लगी थीं कि अब वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगी।