Page Loader
अनुपम खेर ने पूरी की 'छोटा भीम' की शूटिंग, कही दिल छूने वाली बात 
अनुपम खेर ने पूरी की 'छोटा भीम' की शूटिंग (तस्वीर: एक्स/@AnupamPKher)

अनुपम खेर ने पूरी की 'छोटा भीम' की शूटिंग, कही दिल छूने वाली बात 

Jan 12, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है। छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब यह बड़े पर्दे पर खास अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। इसमें अभिनेता अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब अनुपम ने 'छोटा भीम' की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक नोट लिखा है।

तस्वीरें

राजीव चिलका ने किया है फिल्म का निर्देशन 

अनुपम ने लिखा, 'और फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई। क्या खूबसूरत अनुभव है। फिल्म में बच्चों का अभिनय सनसनीखेज है। अभिनय और सहजता के बारे में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। निर्देशक राजीव चिलाका और इस आनंदमय यात्रा के लिए पूरी टीम का धन्यवाद। प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा रहे, जब तक हम दोबारा न मिलें।' 'छोटा भीम' का निर्देशन राजीव चिलका ने किया है। फिल्म की कहानी नीरज विक्रम ने लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें