LOADING...
अनुपम खेर की 549वीं फिल्म, सूरज बड़जात्या के साथ फिर हुई धमाकेदार जुगलबंदी; वीडियो वायरल
अनुपम खेर ने किया अपनी 549वीं फिल्म का ऐलान

अनुपम खेर की 549वीं फिल्म, सूरज बड़जात्या के साथ फिर हुई धमाकेदार जुगलबंदी; वीडियो वायरल

Nov 01, 2025
05:54 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। 70 की उम्र में भी वो सिनेमा में काफी सक्रिय हैं। अब अनुपम ने अपनी 549वीं फिल्म का ऐलान कर दिया है और खास बात ये है कि इसके लिए उन्होंने एक बार फिर सूरज बड़जात्या से हाथ मिलाया है। उनका वीडियो सामने आते ही प्रशंसक उत्साहित हो उठे हैं और उनकी जुगलबंदी को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं।

घोषणा

अनुपम ने वीडियो साझा कर किया ऐलान

अनुपम खेर की 549वीं फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें वो फिर से सूरज बड़जात्या के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। अनुपम और सूरज पहले भी कई सफल फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। अनुपम ने सोशल मीडिया पर सूरज के साथ अपना एक वीडियो साझा ये धमाकेदार घोषणा की है। उनका ये वीडियो खूब चर्चा में हैं, वहीं उनके प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

Advertisement

फिल्में

सूरज और अनुपम ने इन फिल्मों में किया साथ काम

अनुपम अपनी नई फिल्म शुरू होने से बहुत खुश हैं। इस खुशी में उन्होंने सूरज को अयोध्या से लाया हुआ एक शॉल तोहफे में दिया ताकि फिल्म की शुरुआत शुभ ढंग से हो। अनुपम और सूरज ने 'हम आपके हैं कौन' से लेकर 'हम साथ-साथ हैं', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। उनकी पिछली फिल्म 'ऊंचाई' थी, जिसमें अनुपम के साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Advertisement

पिछली फिल्म

पिछली बार 'तन्वी द ग्रेट' में दिखे थे अनुपम

इसी साल जुलाई में मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' के साथ अनुपम की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, कमाई के मामले ये काफी पीछे रह गई। फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। मध्य प्रदेश और दिल्ली में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया था। उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी फिल्म देखने की अपील की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

आगामी फिल्म

आयुष्मान के साथ भी फिल्म लेकर आ रहे सूरज

सूरज एक रोमांटिक फैमिली एंटरटेनर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसमें आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में होंगे। सूरज फिलहाल इसी फिल्म में व्यस्त हैं। नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है और साल 2026 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सूरज की इस फिल्म में आयुष्मान, प्रेम का किरदार निभाएंगे, जो सूरज की फिल्मों में पहले सलमान खान ने किया था। बताया जा रहा है कि ये भी सूरज की शुद्ध पारिवारिक फिल्म होगी।

Advertisement