राम चरण की 'पेड्डी' से जाह्नवी कपूर का पहला पोस्टर आया, देसी अवतार आते ही छाया
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर पिछली बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आई थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म फेल हो गई। जाह्नवी के खाते में फिलहाल एक से बढ़कर एक फिल्में हैं, जिनमें से एक राम चरण अभिनीत 'पेड्डी' भी है, जिसमें वो एक गांव की लड़की का दमदार किरदार निभाने वाली हैं। अब इस फिल्म से जाह्नवी की पहली झलक सामने आ गई है।
पोस्टर
बेखौफ और तेज-तर्रार गांव की लड़की का किरदार निभाएंगी जाह्नवी
पेड्डी के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जाह्नवी के देसी लुक वाले 2 पोस्टर रिलीज किए हैं। इसी के साथ ये जानकारी दी है कि इस फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम अचियम्मा है। उनका ये किरदार बहुत जोशीला, निडर और तेज-तर्रार किस्म का होगा। एक पोस्टर में जाह्नवी हाथ ऊपर जोड़कर जीप पर बेखौफ खड़ी दिख रहीं हैं और दूसरे में वो हाथ सिर पर रखकर खड़ी हैं। फिल्म 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
First look of #JanhviKapoor as #Achiyyamma - Peddi's Love.#PEDDI GLOBAL RELEASE ON 27th MARCH, 2026 pic.twitter.com/G4ycpfmlaf
— Suresh PRO (@SureshPRO_) November 1, 2025
लागत
राम चरण ने फिल्म के लिए बनाई खतरनाक बॉडी
'पेड्डी' का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं। उधर 'पुष्पा' वाले मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार इसके लेखन और प्रोडक्शन में शामिल हैं। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है। इस फिल्म में राम चरण का लुक भी देखने लायक होगा। इसके लिए उन्होंने अपनी खतरनाक वाली बॉडी बनाई है, जिसका लुक पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फिल्म में शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसै कलाकार भी हैं।
जोड़ी
जूनियर एनटीआर के बाद जाह्नवी बनीं राम चरण की जोड़ीदार
ये एक एक्शन स्पाेर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी लगभग 60 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में राम चरण और जाह्नवी श्रीलंका पहुंचे थे, जहां उन्होंने 'पेड्डी' के लिए एक गाने की शूटिंग की. इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर जानी मास्टर ने की है। इस फिल्म के जरिए पहली बार जाह्नवी को राम चरण का साथ मिला है। इससे पहले वो पैन इंडिया फिल्म 'देवरा' में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ चुकी हैं।
पिछली फिल्म
पिछली बार 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' लेकर आई थीं जाह्नवी
जाह्नवी पिछली बार फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखी थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म कमाल नहीं कर पाई। इसके जरिए दूसरी बार जाह्नवी की जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी। इससे पहले दोनों को फिल्म 'बवाल' में साथ देखा गया था। शशांक खैतान ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का निर्देशन किया तो करण जौहर इसके निर्माता थे। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म भारत में महज 60 करोड़ रुपये कमा पाई।