Page Loader
अनुपम खेर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, यूं जताई खुशी; देखिए झलक 
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे अनुपम खेर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anupampkher)

अनुपम खेर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, यूं जताई खुशी; देखिए झलक 

Dec 22, 2023
05:43 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र मिल चुका है। यह उद्घाटन समारोह 22 जनवरी, 2024 को होने वाले है। आजकल मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। अब अनुपम ने अपने प्रशंसकों के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से मिले निमंत्रण पत्र साझा किया है। इसके साथ अभिनेता ने एक नोट लिखा है और खुशी जाहिर की है।

नोट

ये सितारे भी होंगे शामिल

अनुपम ने निमंत्रण पत्र साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से दिनांक 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला है। मैं इस निमंत्रण को नतमस्तक होकर स्वीकार करता हूं। जय श्री राम।' इस उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और एसएस राजांमौली जैसे कई कलाकार भी शामिल होने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए निमंत्रण पत्र