अनुपम खेर ने 'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर की अदाकारी की प्रशंसा की
क्या है खबर?
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर' का दूसरा भाग 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुआ था।
इसमें तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।
इस वेब सीरीज को समीक्षकों के अवाला दर्शकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं।
अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने 'द नाइट मैनेजर' में अनिल की अदाकारी की जमकर तारीफ है।
बयान
साथ मिलकर काम करने का वक्त आ गया है- अनुपम
अनुपम ने लिखा, 'अनिल कपूर आखिरकार मैंने 'द नाइट मैनेजर' देख ली है। बेहतरीन शो। सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, मेरे दोस्त जहां तक शारीरिक बनावट का सवाल है तो आप समय में पीछे जा सकते हैं, लेकिन एक अभिनेता के रूप में आप अपने हर प्रदर्शन के साथ परिपक्व हो रहे हैं। अब मिलकर काम करने का समय आ गया है।'
'द नाइट मैनेजर' इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Dearest @AnilKapoor ! Finally finished watching #TheNightManager. Excellent show. Everybody has done so so well in every department. But you my friend may go back in time as for as physical appearance is concerned. But as an actor you are maturing as the rarest of rarest wine… pic.twitter.com/k1hsFTiy9Q
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 7, 2023