 
                                                                                अनुपम खेर ने किए हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन, बोले- यही है असली दिवाली
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज (22 जनवरी) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर के पूजा-अर्चाना की। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मंदिर में दर्शन करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमान जी का दर्शनाभिलाषी मैं। हनुमानगढ़ी के हनुमान जी के दर्शन आप सब के लिए भी। जय श्री राम।'
बयान
अनुपम ने यूं जताई खुशी
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुपम ने कहा, "भगवान राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। अयोध्या का माहौल बहुत ही राममय है। हर तरफ हवा में जय श्री राम का नारा है। फिर आ गई दिवाली, यही है असली दिवाली।" अनुपम ने एक अन्य वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की खुशी जताते हुए लोगों को भी इस अवसर के लिए बधाई दी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठान से पहले हनुमान जी का दर्शनाभिलाशी मैं! हनुमानगढ़ी के हनुमान जी के दर्शन आप सब के लिये भी। जय श्री राम।🙏🕉 #JaiShreeRam #Ayodhya pic.twitter.com/b1EpKxOZv2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 22, 2024