अनुपम खेर की मां और भाई सहित परिवार के चार सदस्य मिले कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस हर दिन देश में पैर पसारता जा रहा है। फिल्मी सितारे भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के घर भी कोरोना वायरस जा पहुंचा है। उनके परिवार में उनकी मां, भाई, भाभी और भतीजी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद अनुपम ने अपनी मां को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
इस लक्षण के बाद करवाया कोरोना टेस्ट
अनुपम ने अपने एक ट्वीट में वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह बता रहे हैं, 'मेरी मां दुलारी को पिछले कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी। वह सिर्फ सोती रहती थीं और कुछ खाती नहीं थी। इसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर हमने उनका ब्लड टेस्ट करवाया जिसमें सब नॉर्मल आया था।' उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टर ने हमें उनका सिटिस्केन करवाने के लिए कहा जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।'
मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार ने करवाया कोरोना टेस्ट
अनुपम ने कहा, 'मैं और मेरा भाई राजू भी उनके साथ ही थे तो हमने भी अपना सिटिस्केन करवाया जिसमें मेरा भाई कोरोना पॉजिटिव मिला, जबकि मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई।' उन्होंने बताया, 'हमने परिवार के बाकी सदस्यों को भी टेस्ट के लिए बुलाया जिसमें मेरी भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। हालांकि, भतीजे की रिपोर्ट नेगेटिव आई।' अनुपम ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
घर पर ही क्वारंटीन है भाई का परिवार
उन्होंने अपनी इस वीडियो में बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी अपने घर पर ही क्वारंटीन हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी जानकारी BMC को दे दी है। वह जल्द ही उनके पूरे घर को सेनिटाइज कर देंगे।
देखिए अनुपम का वीडियो
अमिताभ और अभिषेक बच्चन भी मिले कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले शनिवार को रात को खबर आई थी कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन दोनों को नानावती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इनसे पहले सिंगर कनिका कपूर, प्रोड्यूसर करीम मोरानी उनकी बेटियां शजा और मोरानी, पूरब कोहली और अभिनेता किरण कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि, ये सभी सितारे कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने परिवार के पास लौट गए हैं।