हॉलीवुड की सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की लिस्ट में दो बॉलीवुड सितारों का नाम
अगर क्रिटिक्स द्वारा सराहे गए अभिनेताओं की बात आएगी तो उस लिस्ट में अनुपम खेर का नाम जरूर होगा। अनुपम अब तक 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अपने काम के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह राजनीतिक मुद्दों से लेकर सामाजिक मुद्दों सहित अपनी पर्सलन बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से हिचकिचाते नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं अनुपम
हॉलीवुड द्वारा जारी की गई एक लिस्ट में अनुपम को सोशल मीडिया में लोगों को प्रभावित करने वालों में टॉप टेन में स्थान दिया गया है। 64 वर्षीय अनुपम, सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अपने पोस्ट के माध्यम से लोगों को एंगेज करते हैं। ट्विटर के साथ-साथ अनुपम इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ वीडियो क्लिप शेयर करते हैं जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।
लिस्ट में दसवें नंबर पर अनुपम
हॉलीवुड रिपोर्टर के सोशल क्लाइंबर चार्ट ने स्टार्स द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को प्रभावित करने वालों की लिस्ट में अनुपम को दसवां स्थान दिया है। इस हफ्ते जारी किए गए संस्करण में अनुपम को यह जगह दी गई है। यह लिस्ट इस आधार पर बनाई जाती है कि पूरे हफ्ते किसने लोगों को कितने समय तक अपने पोस्ट पर एंगेज रखा। साथ ही इसमें फॉलोवर्स की भी संख्या को मद्देनजर रखा जाता है।
फैन्स को अनुपम ने दिया धन्यवाद
इस उपलब्धि पर बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अनुपम ने कहा, "यह एक अद्भुत फीलिंग है। मैं अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर मुझे सपोर्ट और बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद देता हूं।"
अपनी मां के साथ अनुपम का वीडियो
लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल
इस लिस्ट में अनुपम के अलावा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, ड्वेन जॉनसन, मार्क हेमिल, जेनिफर लोपेज, केविन मार्ट, विल स्मिथ, गैबरिल यूनियन, रिकी गेर्वाइस और मार्क रफॉलो जैसे सितारों का भी नाम शामिल है।
'न्यू एमस्टर्डम' में आ रहे हैं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम की आखिरी रिलीज़ 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' थी। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में अनुपम के अभिनय की जमकर प्रशंसा हुई थी। इसमें यूपीए सरकार के कार्यकाल को दिखाया गया था। फिल्म की कहानी संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित थी। इसके अलावा अनुपम की हाल ही में अमेरिकन ड्रामा सीरीज़ 'न्यू एमस्टर्डम' रिलीज़ हुई है।