अनुपम खेर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिश की बेटी के साथ खाया खाना, साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपने दिवंगत करीबी दोस्त और अभिनेता सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक के साथ अच्छा-खासा वक्त बिता रहे हैं।
अनुपम एक पिता की तरह वंशिका की देखभाल कर रहे हैं।
अब इन सब खबरों के बीच अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह वंशिका के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वंशिका कौशिक के साथ लंच किया।'
अनुपम
45 साल पुरानी थी सतीश-अनुपम की दोस्ती
अनुपम इससे पहले वंशिका को बॉलीवुड में लॉन्च करने का ऐलान कर चुके हैं।
9 मार्च, 2023 को सतीश का निधन हो गया, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके दोस्तों और प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं।
अनुपम और सतीश की दोस्ती पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थी। दोनों 45 साल से अच्छे दोस्त थे।
अनुपम जल्द 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे। 'द इंडिया हाउस', 'इमरजेंसी' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्में भी उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Lunch with #VanshikaKaushik ! ❤️#Food #Books #Memories pic.twitter.com/jKIKB7ld5n
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2023