
बॉक्स ऑफिस: 'तुमको मेरी कसम' का हाल-बेहाल, 3 दिन में एक करोड़ भी नहीं कमा पाई
क्या है खबर?
अनुपम खेर काफी समय से फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर सुर्खियों में हैं। आखिरकार उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों से हरी झंडी मिली, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है। पहले दिन से ही फिल्म का कमाई लाखों में सिमटी हुई है।
अब 'तुमको मेरी कसम' की कमाई के तीसरे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं,
कमाई
'तुमको मेरी कसम' ने 3 दिन में कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'तुमको मेरी कसम' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 25 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66 लाख रुपये हो गया है।
फिल्म ने 15 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 26 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
यह फिल्म 3 दिन में 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।
कलाकार
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'तुमको मेरी कसम' में अदा शर्मा भी मुख्य भूमिका में। ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे कलाकारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
'तुमको मेरी कसम' एक पारिवारिक ड्रामा है, जो इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है।
फिल्म के निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने संभाली है। उन्हें 'फुटपाथ', 'राज', 'कसूर' और '1921' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इस फिल्म के निर्माता महेश भट्ट हैं।