कार्तिक आर्यन के इतने बड़े फैन हैं अनुपम खेर, बोले- तुमसे मुझे प्रेरणा मिलती है
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी मेहनत और हुनर के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके प्रशंसक हैं और हाल ही में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी कार्तिक की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।
अनुपम ने कहा कि उन्हें कार्तिक से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कार्तिक के प्रति अपना यह प्रेम एक पुरस्कार समारोह में साझा किया।
आइए जानें क्या कुछ बोले अनुपम।
सराहना
कार्तिक के इस अंदाज के कायल हुए अनुपम
अनुपम ने कहा, "कार्तिक तुमसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है। सिर्फ एक सीनियर एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक शानदार कलाकार के रूप में भी। तुम वाकई बहुत उम्दा अभिनेता हो। तुम्हें देखकर मुझे अपने शुरुआती दिन याद आ जाते हैं। छोटे शहर से आकर बड़े मुकाम तक पहुंचना, फिर भी वही मासूमियत और उत्साह बनाए रखना। जब तुम 40 फिल्में पूरी कर लो, तब भी मैं तुम्हें इसी जुनून और खुशी के साथ पुरस्कार लेते देखना चाहता हूं।"
गुजारिश
अनुपम ने की थी 'चंदू चैंपियन' देखने की अपील
फिल्म 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।
बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों और निर्देशकों ने कार्तिक की अदाकारी और किरदार को लेकर उनके समर्पण की दाद दी थी।
उधर अनुपम ने कार्तिक संग अपनी कुछ तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया पर लिखा था, 'चंदू चैंपियन के लिए शुभकामनाएं कार्तिक। इसके पोस्टर और ट्रेलर शानदार है। मैं जल्द ही यह फिल्म देखने वाला हूं। प्यार और प्रार्थना हमेशा। आप सभी जाइए और फिल्म का लुत्फ उठाइए।'
पिछली फिल्म
'भूल भुलैया 3' ने भी किया कमाल
कार्तिक को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। इसमें न सिर्फ रूह बाबा बने कार्तिक ने दर्शकाें का दिल जीता, बल्कि फिल्म ने शानदार कमाई भी की।
150 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'भूल भुलैया 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, वहीं माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी इसका हिस्सा हैं।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
आगामी फिल्में
कार्तिक की आने वाली फिल्में
कार्तिक अब अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां बॉलीवुड का हर बड़ा निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने की हसरत रखता है।
बहरहाल, अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो कार्तिक जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उधर वह अपनी हिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का सीक्वल भी लेकर आ रहे हैं।