कार्तिक आर्यन अब ला रहे 'सोनू के टीटू की स्वीटी 2', जोरों पर सीक्वल की तैयारी
अभिनेता कार्तिक आर्यन को पिछली बार 'भूल भुलैया 3' में देखा गया, जिसमें न सिर्फ रूह बाबा बने कार्तिक की तारीफ हुई, बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार कमाई की। आने वाले दिनों में कार्तिक की कई फिल्में दर्शकाें के बीच होंगी। अब उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है, जो उन्हीं की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है। दरअसल, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का सीक्वल बन रहा है, जिसमें एक बार फिर कार्तिक नजर आएंगे।
कार्तिक ने फिल्म के लिए दे दी हरी झंडी
पीपिंगमून के मुताबिक, कार्तिक ने निर्देशक लव रंजन से 'सोनू के टीटू की स्वीटी 2' के लिए बातचीत शुरू कर दी है। 2025 की दूसरी छमाही में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। कार्तिक को फिल्म का आइडिया पसंद आ गया है और वह इसके लिए हरी झंडी भी दे चुके हैं। 'सोनू के टीटू की स्वीटी 2' से पहले कार्तिक और रंजन ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा सीरीज' और आकाशवाणी जैसी फिल्मों में काम किया है।
'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने की थी जबरदस्त कमाई
साल 2018 में आई रोमांटिक कॉमेडी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन लव रंजन ने किया था। फिल्म में कार्तिक के अलावा सनी सिंह और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रंजन ने राहुल मोदी के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी थी। फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में लगभग 152 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।