अनुपम खेर ने किया अपनी नई फिल्म 'द रूम' का ऐलान, बोले- काम करते रहना चाहिए
क्या है खबर?
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर खास मुकाम हासिल किया है।
मौजूदा वक्त में वह 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इन बीच अनुपम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। यह उनके करियर की 536वीं फिल्म होगी, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं।
अनुपम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अभिनेता परवीन डबास के साथ नजर आ रहे हैं।
पोस्ट
फिल्म के शीर्षक का भी हुआ ऐलान
अनुपम ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'काम करते रहना चाहिए। अपने 536वें प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए खुशी महसूस हो रही है। इसका नाम 'द रूम' रखा गया है। यह एक शानदार थ्रिलर है। तस्वीर में मेरे साथ मेरे दोस्त परवीन डबास हैं। फिल्म का निर्देशन लॉस एंजिल्स में रह रहे भारतीय निर्देशक सिकंदर सिधु करेंगे। फिल्म को भारतीय अमेरिकी प्रोड्यूसर संजय पटेल प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीम की जय हो।'