
तापसी पन्नू ने मिलाया निर्देशक अनुभव सिन्हा से हाथ, फिर भटके समाज को आईना दिखाएंगी अभिनेत्री
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वह उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा से बॉलीवुड का रुख किया और हिंदीभाषी दर्शकों के बीच भी अपनी धाक जमाई।
अपने हटके फिल्मों के लिए जानी जाने वालीं तापसी एक बार फिर 'मुल्क' जैसी फिल्म लेकर आ रही हैं और इसके जरिए उन्होंने एक बार फिर निर्देशक अनुभव सिन्हा से हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट
मुल्क की तर्ज पर एक नई कहानी पेश करेंगे अनुभव
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुभव 7 साल बाद फिर एक कोर्टरूम ड्रामा बनाने जा रहे हैं। वह 'मुल्क' की तर्ज पर ही अपनी यह फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि, यह 'मुल्क' का सीक्वल 'मुल्क 2' नहीं होगी।
यह फिल्म भी मुल्क की तरह समाज को एक खास संदेश देगी और एक संवेदनशील मुद्दे काे दर्शकों के सामने लाएगी।
एक शानदार जिम्मेदार संदेश के देने के साथ साथ यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होगी।
सहयोग
अनुभव के साथ तापसी की तीसरी फिल्म
अनुभव इस फिल्म के जरिए एक बार फिर ऐसे विषय को छूने वाले हैं, जिन पर फिल्म बनाने से पहले ज्यादातर निर्माता-निर्देशक दूरी बनाते हैं।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसके जरिए तापसी तीसरी बार अनुभव संग काम कर रही हैं।
सबसे पहले दोनों साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'मुल्क' के लिए साथ आए थे। इसके बाद साल 2020 में आई फिल्म 'थप्पड़' के लिए दोनों साथ आए। दोनों ही फिल्में दर्शकों को पसंद आई थीं।
शूटिंग
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
अनुभव की इस फिल्म में तापसी के साथ मनोज पहवा और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म के लिए दूसरे सहायक कलाकारों की तलाश जारी है।
अनुभव फिल्म के निर्देशन की कमान तो संभालेंगे ही, इसके साथ वह इसके निर्माता भी हैं। अनुभव अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
इस साल अप्रैल में दिल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
अन्य फिल्में
तापसी की ये फिल्में भी हैं कतार में
तापसी फिल्म 'गांधारी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह फिलहाल इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त् हें आर इसका काम पूरा करने के बाद तापसी, अनुभव की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इय इमोशनल ड्रामा फिल्म में तापसी एक मां की भूमिका में हैं, जो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं।
इसके अलावा तापसी के खाते से फिल्म वो लड़की है कहां भी जुड़ी है, जिसमें उनके हीरो प्रतीक गांधी हैं।