'भीड़' समेत अनुभव सिन्हा बना चुके हैं सच्ची घटनाओं पर आधारित ये दमदार फिल्में
क्या है खबर?
अनुभव सिन्हा हिंदी सिनेमा में गंभीर सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'भीड़' चर्चा में है।
भीड़ से पहले भी अनुभव कई सच्ची घटनाओं पर फिल्में बना चुके हैं, जो देश की सरकार और प्रशासन पर कड़ी चोट करती हैं। इन फिल्मों को OTT पर खासा पसंद किया जाता है।
आइए, नजर डालते हैं अनुभव सिन्हा की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों पर, जिन्हें आप OTT पर देख सकते हैं।
#1
भीड़
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन की त्रासदी को दिखाती है।
फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा और पंकज कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि, इसे यूट्यूब से हटाना पड़ा और इसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज हटाकर इसे दोबारा जारी किया गया है।
#2
मुल्क
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'मुल्क' में तापसी पन्नू और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसका एक लड़का आतंकी गतिविधियों में शामिल हो जाता है।
इसके बाद हर तरफ से परिवार के बाकी निर्दोष सदस्यों को दुत्कार मिलती है। 2018 की इस फिल्म में मनोज पाहवा और नीना गुप्ता भी नजर आए थे।
इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
#3
आर्टिकल 15
'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई और वह एक पुलिस अफसर का किरदार में नजर आए थे।
यह फिल्म उत्तर प्रदेश में दलित लड़कियों के रेप और हत्या की सच्ची घटना पर आधारित थी।
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
करीब 30 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#4
गुलाब गैंग
माधुरी दीक्षित और जूही चावला की फिल्म 'गुलाब गैंग' 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और सोहम शाह ने किया था।
इस फिल्म को सिनेमाघरों में खास दर्शक नहीं मिले थे, लेकिन यह फिल्म बॉलीवुड की मजबूत महिला केंद्रित फिल्मों में गिनी जाती है।
फिल्म उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सक्रिय 'गुलाबी गैंग' पर आधारित थी, जिसमें माधुरी ने एक सशक्त महिला का किरदार निभाया था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
अन्य
समाज और राजनीति से प्रेरित अन्य फिल्में
अनुभव की अन्य फिल्मों में भी समाज की असल झलकियां देखने को मिलती हैं।
उनकी फिल्म 'थप्पड़' घरेलू हिंसा पर आंखें खोलने वाली है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हिंसा और गहरे जख्मों के बिना भी हर रोज छोटी-छोटी बातों में एक गृहणी के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई जाती है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
उनकी फिल्म 'अनेक' पूर्वोत्तर भारत की राजनीति पर आधारित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।