ऋषि कपूर को अनुभव सिन्हा ने बुलाया 'बिगड़ैल पंजाबी लड़का', 'मुल्क' के दौरान हुई थी बहस
एक से बढ़कर एक फिल्में बनाने वाले अनुभव सिन्हा ने अपने करियर में बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों के साथ काम किया है। इनमें शाहरुख खान से लेकर आयुष्मान खुराना तक शामिल हैं। इन सभी कलकारों में एक नाम ऋषि कपूर का भी है। ऋषि ने अनुभव के साथ साल 2017 में आई फिल्म 'मुल्क' में काम किया था। अब हाल ही में उन्होंने ऋषि के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात की।
अमिताभ बच्चन को दिया गया था 'मुल्क' का प्रस्ताव
अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की मास्टरक्लास में अनुभव ने बताया कि पहले उन्हें 'मुल्क' के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क करने की सलाह मिली थी। अनुभव बोले, "सुधीर मिश्रा ने मुझे अमित जी से बात करने को कहा, जिससे फिल्म की फंडिंग में मदद मिलेगी, लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें इस किरदार में नहीं देखता, क्योंकि अमित जी अपना ख्याल खुद रख सकते हैं। हमें एक ऐसे आदमी की जरूरत थी, जो अपना ख्याल न रख सके।"
'बिगडै़ल पंजाबी' थे ऋषि
अनुभव ने बताया कि उन्होंने महज 3 दिनों में 'मुल्क' लिखी थी। इसके बाद में वह ऋषि के पास गए और उन्होंने हां कर दी थी। अनुभव ने ऋषि के बारे में कहा, "वह थोड़ा बिगड़ैल पंजाबी लड़का था और हमारे बीच थोड़ी बहस हुई थी। मैंने उनसे कहा, आप मुझे डराओ मत, मैंने अपने पहले शो में आपके चाचा को संभाला है।" बात दें कि अनुभव ने शम्मी कपूर के साथ टीवी शो 'शिकस्त' में काम किया था।
ऋषि को संभालना नहीं था मुश्किल
ऋषि के निधन के बाद अनुभव ने दिवंगत स्टार को याद किया था। उन्होंने कहा था, "ऋषि के लिए सबसे बड़ा मिथक यह था कि उन्हें संभालना मुश्किल था। मुझे इसके बारे में बिल्कुल चिंता नहीं थी, क्योंकि वर्षों पहले मैंने शम्मी जी के साथ काम किया था। मुझे ऋषि के साथ वैसा ही महसूस हो रहा था। उनका व्यवहार एक मुश्किल आदमी जैसा जरूर था, लेकिन वह एक टेडी बियर की तरह निकले।"
'मुल्क' ने किया था लोगों को प्रभावित
'मुल्क' एक मुस्लिम परिवार की कहानी थी, जिसमें निर्देशक ने हर तरीके से ख्याल रखा था कि हिंदू-मुस्लिम जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म से देश में विवाद खड़ा न हो जाए। फिल्म का एकमात्र संदेश यह था कि 'हर मुसलमान का मतलब पाकिस्तनी नहीं होता।' इस गहरे संदेश के साथ ऋषि, तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, नीना गुप्ता, रजत कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों के अभिनय ने इसे और शानदार बना दिया था। फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी।
अलग हटकर फिल्में बनाते हैं अनुभव
अनुभव बॉलीवुड के ऐसे फिल्म निर्देशकों में से एक हैं, जो लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'थप्पड़', 'आर्टिकल 15','अनेक' और 'अफवाह' जैसी फिल्में बनाकर देश के कुछ जरूरी मुद्दों को उठाया है।