बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन भी सस्ते में सिमटी 'भीड़', ऐसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के संघर्ष को दिखाती है। फिल्म के रिलीज होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी, लेकिन पहले दिन ही इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें भी यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
दूसरे दिन इतनी हुई कमाई
'भीड़' ने पहले दिन 15 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी और अभी भी यह दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन कारोबार में इजाफा हुआ और 65 लाख रुपये कमाए, लेकिन कमाई लाखों में ही सिमट गई। अब फिल्म का कुल कारोबार 80 लाख रुपये हो गया है। फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा सहित कई सितारे शामिल हैं।
'भीड़' को करना पड़ा था विरोध का सामना
'भीड़' का ट्रेलर आने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी। फिल्म में लॉकडाउन की तुलना 1947 में हुए देश के विभाजन से की गई थी, जिस पर लोगों ने आपत्ति और इसे "भारत विरोधी" बताया था। इसके बाद ट्रेलर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और विभाजन की बात को हटाकर दोबारा रिलीज किया गया। इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को 13 कट लगाने के बाद ही पास किया था।।
'तू झूठी मैं मक्कार' ने फिर पकड़ी रफ्तार
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म के कारोबार में कमी आई थी, लेकिन अब वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ ली है। रिलीज के 19वें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कुल कलेक्शन 129.66 करोड़ रुपये हो गया है।
'मिसेज चटर्जी...' और 'ज्विगाटो' नहीं कर सकीं कमाल
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने पिछले हफ्ते कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। दोनों सितारों के अभिनय को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में असफल साबित हुईं। 'मिसेज चटर्जी...' ने शनिवार को 1.85 करोड़ रुपये कमाए और अब इसका कुल कारोबार 13.27 करोड़ हो गया है, वहीं कपिल की 'ज्विगाटो' 2 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर सकी है।