Page Loader
यौन उत्पीड़न के आरोपी अनु मलिक टीवी में करेंगे वापसी, इस शो में आएंगे नजर!

यौन उत्पीड़न के आरोपी अनु मलिक टीवी में करेंगे वापसी, इस शो में आएंगे नजर!

Jul 23, 2019
12:08 pm

क्या है खबर?

पिछले साल #MeToo मूवमेंट ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था। इसके तहत कई हस्तियों पर आरोप लगे थे। इनमें से एक नाम सिंगर-कंपोजर अनु मलिक का भी था। अनु पर सिंगर श्वेता पंडित ने आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद अनु को 'इंडियन ऑयडल 10' से निकाल दिया गया था। कुछ दिन पहले अनु के 'इंडियन ऑयडल' के नए सीज़न में वापसी की खबरें आईं थीं। अब अनु को लेकर एक और रिपोर्ट सामने आई है।

रिपोर्ट

सुपरस्टार सिंगर में नजर आएंगे अनु और समीर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अनु टीवी में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अनु सिंगिंग रियलिटी शो, सुपरस्टार सिंगर पर नज़र आ सकते हैं। लेकिन इस शो में अनु बतौर जज नहीं बल्कि विशेष अतिथि के रूप में मशहूर लिरिसिस्ट समीर अंजान के साथ शो का हिस्सा बनेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अनु और समीर पहले कई गानों में साथ काम कर चुके हैं।

जानकारी

समीर और अनु के गानों पर होगा एक एपिसोड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का एक एपिसोड अनु और समीर के गानों पर होगा जिसमें दोनों उपस्थिति देंगे। वहीं, शो की बात करें तो इसको जावेद अली, अलका याग्निक और हिमेश रेशमिया द्वारा जज किया जा रहा है।

जानकारी

'इंडियन ऑयडल' में वापसी नहीं कर रहे अनु

कुछ दिन पहले खबरें आईं थीं कि अनु एक बार फिर 'इंडियन ऑयडल' में वापसी कर सकते हैं। इस पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे। हालांकि बाद में साफ कहा गया था कि शो ने अनु को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है।

पॉलिसी

यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में अनु को प्रवेश की अनुमति नहीं

भले ही 'सिंगर सुपरस्टार' में अनु नजर आने वाले हों लेकिन इंडस्ट्री में कुछ जगह ऐसी हैं जहां अनु की एंट्री बैन है। इसमें से एक है यशराज फिल्म्स स्टूडियो। यशराज अपने स्टैंड पर कायम है। यशराज से जुड़े एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था कि अपनी पॉलिसी के अनुसार, यशराज यौन उत्पीड़न के आरोपी के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहता है और ऐसे में अनु को यहां प्रवेश की अनुमति नहीं है।

जानकारी

यशराज के अंदर इन अभिनेताओं की एंट्री भी बैन

बता दें कि अनु के अलावा अभिनेता आलोक नाथ, निर्देशक साजिद खान और भी कई बड़े नाम जिन पर #MeToo के तहत आरोप लगे हुए हैं। उन सभी की एंट्री यशराज स्टूडियो के अंदर बैन है।

आरोप

अनु पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के लगाए थे आरोप

अनु पर आरोपों की बात करें तो उन पर सबसे पहले श्वेता ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे। श्वेता ने कहा था कि अनु ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। श्वेता का कहना था कि अनु ने 15 साल की उम्र में उन्हें काम देने के बदले किस की मांग की थी। श्वेता के अलावा कई और महिलाओं ने अनु पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इनमें मशहूर गायिका सोहना मोहपात्रा का नाम भी शामिल था।

ट्विटर पोस्ट

श्वेता पंडित का ट्वीट

बयान

समीर ने श्वेता के आरोपों को बताया झूठ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिरिसिस्ट समीर अंजान ने श्वेता के आरोपों को नकार दिया था। समीर ने हर मौके पर यही कहा कि श्वेता के आरोप झूठे हैं। समीर का कहना था कि अनु, श्वेता को 'बेटी' कहकर बुलाते थे।