
अंशुमन झा ने किया 'लकड़बग्घा' की तीसरी किस्त का ऐलान, रचा ये इतिहास
क्या है खबर?
अभिनेता अंशुमन झा की फिल्म 'लकड़बग्घा' को 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी और अंशुमन की अदाकारी को तो समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी।
'लकड़बग्घा' के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में इंडोनेशिया में पूरी की गई।
अब 'लकड़बग्घा' की रिलीज से पहले अंशुमन ने फिल्म की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है।
शूटिंग
अंशुमन ने की चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात
अंशुमन ने हाल ही में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात और 'लकड़बग्घा 3' का ऐलान किया। इस फिल्म की शूटिंग चिली में ही की जाएगी।
इसी के साथ 'लकड़बग्घा' ने इतिहास रच दिया है। दरअसल यह पहला मौका है, जब चिली में किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होगी।
बता दें 'लकड़बग्घा 2' को इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है, वहीं फिल्म का तीसरा भाग अगले साल आएगा।
फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'लकड़बग्घा' का निर्देशन विक्टर मुखर्जी ने किया था, वहीं फिल्म के निर्माता अंशुमन ही थे। इसमें रिद्धि डोगरा, परेश पाहुजा और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो अंशुमन के साथ-साथ दोनों किस्तों में सभी सितारे अपने किरदार को दोहराएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान भी विक्टर मुखर्जी ने संभाली है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'लकड़बग्घा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 11 लाख रुपये का कारोबार किया था।