Page Loader
नहीं रहीं 'अनदर वर्ल्ड' स्टार ऐन हेश, कार दुर्घटना के बाद चली गई थीं कोमा में
हॉलीवुड स्टार ऐन हेश (फोटो: इंस्टाग्राम/@anneheche)

नहीं रहीं 'अनदर वर्ल्ड' स्टार ऐन हेश, कार दुर्घटना के बाद चली गई थीं कोमा में

Aug 13, 2022
03:52 pm

क्या है खबर?

शुक्रवार को हॉलीवुड की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई। लोकप्रिय अभिनेत्री और 'अनदर वर्ल्ड' स्टार ऐन हेश का निधन हो गया है। बीते 5 अगस्त को लॉस एंजेलिस में ऐन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से ही वह अस्पताल में थीं। शुक्रवार को उनके परिवार ने उनके निधन की सूचना देते हुए कहा, "ऐन की बहुत याद आएगी। वह अपने बेटों में और अपने काम के जरिए हमारे बीच ही रहेंगी।"

कार दुर्घटना

मकान से टकरा गई थी तेज रफ्तार गाड़ी

5 अगस्त को ऐन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐन तेज रफ्तार से गाड़ी चला रही थीं। उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और एक मकान से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी में आग लग गई। इस दुर्घटना में ऐन की गाड़ी इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त थी कि ऐन को कार से निकालने में करीब एक घंटा लगा। 8 अगस्त से वह कोमा में थीं। उन्हें लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

दुख

"मैं खालीपन और दुख में छूट गया"

एंटरटेनमेंट पोर्ट पीपल के अनुसार उनके बेटे होमर ने कहा, "मेरे भाई ऐटलस और मैंने अपनी मां को खो दिया है। छह दिनों के अविश्वसनीय भावुक सफर के बाद मैं खालीपन और दुख में छूट गया हूं। उम्मीद है कि मेरी में अब दर्द से मुक्त है। मैं कल्पना करना चाहता हूं कि अब वह अपनी असीमित आजादी को एक्सप्लोर करेंगी।" होमर ने छह दिनों में दोस्तों, और ऐन के प्रशंसकों से मिली दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया कहा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सोशल मीडिया पर ऐन को याद कर रहे हैं साथी

करियर

80-90 के दशक में छाई रहीं ऐन

ऐन को 1987-91 के शो 'अनदर वर्ल्ड' से लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो में उन्होंने डबल रोल निभाया था। शो में उन्होंने विकी हडसन और मार्ले लव का किरदार निभाया था। इस शो के लिए उन्हें एमी अवॉर्ड भी मिला था। ऐन 80 और 90 के दशक में अपने प्रदर्शन से छाई रहीं। वह 'वॉग द डॉग', 'डोनी ब्रास्को', 'सिक्स डेस सेवन नाइट्स' जैसी फिल्मों से चर्चा में रहीं। प्रशंसक उनकी आत्मी की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसकों के लिए है भावुक क्षण