LOADING...
'बिग बॉस 12' के बाद फिर साथ दिखेंगे अनूप और जसलीन, इस फिल्म में आएंगे नज़र

'बिग बॉस 12' के बाद फिर साथ दिखेंगे अनूप और जसलीन, इस फिल्म में आएंगे नज़र

Oct 17, 2019
06:38 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 12' में सबसे ज्यादा चर्चा में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी चर्चा में रही थी। दोनों ने 'बिग बॉस' के घर में कहा था कि दोनों रिश्ते में हैं। हालांकि बाद में दोनों ने इसे नकार दिया था कि वह महज एक प्रैंक था। अब यह विचित्र जोड़ी एक बार फिर साथ दिखने वाली है। जी हां, अनूप और जसलीन एक साथ फिल्म में नज़र आने वाले हैं।

जानकारी

'वो मेरी स्टूडेंट है' में साथ दिखेंगे जसलीन और अनूप

जसलीन और अनूप, 'वो मेरी स्टूडेंट है' में साथ दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म को जसलीन के पिता केसर मथारू ने लिखा है। केसर ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी करने वाले हैं। इसमें जसलीन स्टूडेंट और अनूप टीचर के किरदार में दिखाई देंगे।

बयान

जसलीन-अनूप के बीच की इक्वेशन के बारे में बात करेगी फिल्म

हाल ही में अनूप और जसलीन ने अपनी फिल्म को लॉन्च किया और इसके बारे में बात की। लॉन्चिंग इवेंट में अनूप, रैपर के अवतार में दिखाई दिए जबकि जसलीन सफेद शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट में हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आईं। इसके बारे में अनूप ने बात करते हुए कहा कि यह लोगों के मन में जसलीन और उनके समीकरण के बारे में बनी हुई बहुत सारी गलत धारणाओं को स्पष्ट करेगी।

Advertisement

बयान

असली जिंदगी से मिलती-जुलती होगी कहानी

अनूप ने बताया कि फिल्म में जसलीन उनसे म्यूजिक सीखने आएंगी और वह उन्हें सही तरीके से ड्रेस अप करने के लिए कहेंगे क्योंकि वह ट्रेडिशनल म्यूजिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। यह उनकी असली जिंदगी से काफी मिलता-जुलता है।

Advertisement

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखें जसलीन मथारू का इंस्टग्राम पोस्ट

जानकारी

जसलीन और अनूप ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

जानकारी के मुताबिक, जसलीन और अनूप ने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। जसलीन ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड किया है। वीडियो में अनूप बता रहे हैं कि शूटिंग के पहले ही दिन सेट में जसलीन चोटिल हो गईं।

अभिनय

'विष' से जसलीन ने किया एक्टिंग में डेब्यू

वहीं, 'बिग बॉस 12' में जसलीन और अनूप ने रिश्ते में होने का दावा किया था। इस बात से जसलीन का परिवार गुस्से में था और उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में पता तक नहीं था। हालांकि शो से बाहर होेने के बाद दोनों ने साफ कर दिया था कि वो रिश्ते में नहीं हैं। 'बिग बॉस' के बाद जसलीन ने कलर्स के शो 'विष' से अभिनय में डेब्यू किया।

Advertisement