
अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक अन्नू कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर चर्चा में हैं।
कमल चन्द्र के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पार्थ समथान, मनोज जोशी, अश्विनी कालसेकर, अभिमन्यु सिंह और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने अन्नू की फिल्म 'हमारे बाहर' का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया गया है।
हमारे बारह
7 जून को रिलीज होगी फिल्म
'हमारे बाहर' 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
राहुल बग्गा, अदिति भतपेहरी, अंकिता द्विवेदी, अदिति धीमान, शगुन मिश्रा, इश्लिन प्रसाद, कृतिका खेड़ा और रूबल जैन जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
रवि गुप्ता, बीरेंद्र भगत, संजय नागपाल और शेओ बालक सिंह इस फिल्म के निर्माता हैं।
हाल ही में 'हमारे बाहर' का पहला गाना 'मेरे मुस्तफा' रिलीज हुआ था, जिसपर लोगों ने खूब प्यार लुटाया। इस गाने को खुद अन्नू ने गाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#HumareBaarah a new film starring @annukapoor_ and @LaghateParth set to release on 7th June. @Viacom18studios#Newtechmediaentertainment#KamalChandra#ParitoshTripathi #siddharthkannan #sidk pic.twitter.com/IE02aMTc45
— Siddharth Kannan (@sidkannan) May 6, 2024