अन्नू कपूर को मिली अस्पताल से छुट्टी, हालत स्थिर
दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 26 जनवरी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब रविवार को अभिनेता को छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के अध्यक्ष (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) अजय स्वरूप ने एक बयान जारी कर कहा, "अन्नू कपूर का इलाज कार्डियोलॉजी टीम के तहत किया गया, जिसमें डॉ जेपीएस साहनी, डॉ रजनीश जैन, डॉ राजीव पासी, डॉ. बीएस विवेक और डॉ सुशांत वट्टल शामिल थे।"
अस्पताल के अध्यक्ष ने कही ये बात
स्वरूप ने आगे कहा, "अभिनेता को सीने में तकलीफ की शिकायत के साथ 26 जनवरी की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें 29 जनवरी को छुट्टी दे दी गई है। उनकी हालत अब स्थिर है। बता दें, कपूर को कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'विक्की डोनर' में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें पिछली बार वेब शो 'क्रैश कोर्स' में देखा गया था, जिसका प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ।