
शापित गुड़िया फिर आ रही है डराने, 'एनाबेल कम्स होम' इस तारीख को होगी रिलीज़
क्या है खबर?
'द कंज्यूरिंग यूनिवर्स' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म तीन महीने के अंदर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
शापित गुड़िया 'एनाबेल' एक बार फिर लोगों को डराने आने वाली है।
जी हां, 'एनाबेल' सीरीज़ की तीसरी फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गई है।
'एनाबेल कम्स होम' 28 जून, 2019 को रिलीज़ होगी।
फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ की जाने वाली है।
कहानी
पैरानार्मल विषयों के जांचकर्ताओं के कब्जे में होगी गुड़िया
गैरी डॉबरमैन 'एनाबेल' की तीसरी कड़ी के साथ निर्देशन में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं। ज्ञात हो कि डॉबरमैन ने इसकी पहली और दूसरी कड़ी की कहानी लिखी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी भी शापित गुड़िया के आस-पास ही घूमती नजर आएगी, लेकिन गुड़िया इस बार पैरानार्मल विषयों के जांचकर्ताओं के कब्जे में गुड़िया होगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी जानकारी
Mark the date... #AnnabelleComesHome - the latest instalment in #TheConjuring universe franchise - to release on 28 June 2019... In #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu. Official announcement by #WarnerBros: pic.twitter.com/jWvTEWl99d
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2019
जानकारी
ये कलाकार आएंगे अहम किरदारों में नज़र
फिल्म में मेडिसन आइसमेन, केटी सार्फी, पेट्रिक विल्सन, वेरा फार्मिगा, मेकेना ग्रेस अहम किरदारों में नज़र आएंगे। मेकेना ग्रेस इससे पहले कैप्टन मार्वल में भी नज़र आ चुकी हैं।
कमाई
फ्रेंचाइजी अब तक कर चुकी है $1.5 बिलियन का बिजनेस
गौरतलब है कि कंज्यूरिंग यूनिवर्स की आखिरी रिलीज़ साल 2018 में आई 'द नन' थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
$22 मिलियन के बजट पर बनीं एनाबेल की पिछली दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में $186 मिलियन का बिजनेस किया था।
कंज्यूरिंग यूनिवर्स की फिल्मों ने अब तक दुनियाभर में $1.5 बिलियन का कारोबार कर लिया है।
उम्मीद है कि इस फ्रेंचजाइसी की छठीं फिल्म पहले की फिल्मों की तरह ही धमाका करने वाली है।