LOADING...
'बैटल ऑफ गलवान' से अंकुर भाटिया की पहली झलक आई सामने, तस्वीर वायरल
'बैटल ऑफ गलवान' से अंकुर भाटिया की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ankurbhatia)

'बैटल ऑफ गलवान' से अंकुर भाटिया की पहली झलक आई सामने, तस्वीर वायरल

Sep 17, 2025
04:41 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। इसकी शूटिंग लद्दाख ने पहले ही शुरू हो चुकी है। सलमान के अलावा इस फिल्म में अभिनेता अंकुर भाटिया भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब 'बैटल ऑफ गलवान' से अंकुर ने अपनी पहली झलक दिखाई है, जिसमें वह फौजी के किरदार में दिख रहे हैं।

झलक

अंकुर ने खुद को बताया सौभाग्यशाली

अंकुर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वर्दी पहनना, एक सैनिक में तब्दील होना, देश का गौरव उठाना। इस सफर को जीने का सौभाग्य मिला।' अंकुर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है और प्रशंसक इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर